पटना: बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का अंतिम संस्कार मंगलवार की शाम राजकीय सम्मान के साथ पटना के गंगा के दीघा घाट पर किया गया। उनके बड़े बेटे उत्कर्ष तथागत ने मुखाग्नि दी। इसके लिए बिहार बीजेपी के मंगलवार के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए। शाम साढ़े सात बजे बीजेपी प्रदेश कार्यालय से दीघा घाट के लिए शव यात्रा निकली। बता दें, सुशील मोदी का सोमवार रात को दिल्ली स्थित एम्स में निधन हो गया। वह कैंसर से पीड़ित थे।
जेपी नड्डा ने दी सुशील मोदी को श्रद्धांजलि
इससे पहले पटना एयरपोर्ट से पार्थिव शरीर को राजेंद्र नगर स्थित उनके पैतृक आवास ले जाया गया। इसके बाद पार्थिव शरीर आरएसएस के क्षेत्रीय कार्यालय और फिर विधानसभा परिसर पहुंचा। पार्टी कार्यालय में समारोह के दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्थिव शरीर पर फूल अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि देकर सम्मानपूर्वक विदाई दी।