पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर कूचबिहार जिले में हमले की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार, जब वह एक विरोध प्रदर्शन में भाग लेने पहुंचे, तो वहां कथित तौर पर तृणमूल कांग्रेस समर्थकों ने उनके काफिले को निशाना बनाया। हालांकि, तृणमूल कांग्रेस ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए इसे एक “पूर्व नियोजित ड्रामा” बताया है।
बताया जा रहा है कि शुभेंदु अधिकारी कूचबिहार पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर भाजपा के विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्हें खगराबाड़ी इलाके के पास नारेबाजी और विरोध का सामना करना पड़ा। विरोध कर रहे लोगों ने उन्हें काले झंडे भी दिखाए।
भाजपा सूत्रों के अनुसार, करीब दोपहर 12:35 बजे खगराबाड़ी चौराहे पर तृणमूल कांग्रेस के झंडों और काले झंडों के साथ एक समूह एकत्र हुआ, जब शुभेंदु अधिकारी का काफिला वहां से गुजर रहा था। प्रदर्शनकारियों ने ‘वापस जाओ’ के नारे लगाए और कथित तौर पर उनके वाहन पर जूते फेंके। इस घटना में अधिकारी के काफिले की एक गाड़ी की खिड़की का शीशा टूट गया। टूटे हुए वाहनों में एक पुलिस एस्कॉर्ट वाहन भी शामिल बताया गया है।