स्वरा भास्कर ने किया खुलासा, कहा- ‘सांसद डिंपल यादव पर है मेरा क्रश’

स्वरा भास्कर बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में शामिल हैं जो अक्सर अपने बेबाक बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने फिर विवादित बयान दिया और कहा कि उन्हें सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव पर क्रश है। इस बयान की सोशल मीडिया और मीडिया में चर्चा जारी है।

स्वरा भास्कर का बयान
हाल ही में स्क्रीन के साथ हुए इंटरव्यू में स्वरा अपने पति और राजनेता फहद अहमद के साथ शामिल हुईं। इस दौरान उन्होंने बायसेक्सुअलिटी पर भी अपने विचार साझा किए और कहा कि “हम सभी बायसेक्सुअल हैं, हेट्रोसेक्सुअलिटी हमारी संस्कृति का हिस्सा बन गई है क्योंकि यह मानव जाति के विकास के हिसाब से आदर्श माना गया है।”

क्रश का खुलासा
इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि उनका क्रश किस पर है, तो स्वरा ने डिंपल यादव का नाम लिया। उन्होंने बताया कि हाल ही में उनकी डिंपल यादव से मुलाकात भी हुई थी।

पति के करियर पर मजाक
स्वरा ने मजाकिया अंदाज में कहा कि उन्होंने महाराष्ट्र और अब उत्तर प्रदेश में अपने पति का करियर खतरे में डाल दिया है। कुछ दिन पहले उन्होंने एक ट्रोलर को करारा जवाब दिया था, जिसने उनके पति पर जातिवादी टिप्पणी की थी।

स्वरा भास्कर का करियर
स्वरा भास्कर ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत फिल्म ‘तनु वेड्स मनु’ (2011) में कंगना रनौत की सहेली पायल के रूप में की थी। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों और प्रोजेक्ट्स में काम किया। आजकल वह अपने बेबाक बयानों के कारण मीडिया और सोशल मीडिया की सुर्खियों में बनी रहती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here