भारतीय सेना को अपनी मैच फीस दान करेंगे टी20 कप्तान सूर्यकुमार

भारत की पाकिस्तान पर फाइनल में ऐतिहासिक जीत के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने ऐसा कदम उठाया है, जिसने हर किसी का दिल जीत लिया। उन्होंने घोषणा की कि एशिया कप 2025 के दौरान खेले गए सभी मैचों की अपनी फीस वे भारतीय सेना को समर्पित करेंगे।

भारत ने रविवार को दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए खिताबी मुकाबले में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर दूसरी बार टी20 एशिया कप पर कब्जा जमाया। इस जीत के साथ भारत के खाते में वनडे और टी20 प्रारूप मिलाकर कुल नौवां एशिया कप खिताब जुड़ गया। फाइनल में तिलक वर्मा ने नाबाद 69 रन की पारी खेली, जबकि संजू सैमसन और शिवम दुबे ने भी अहम योगदान दिया।

पोस्ट-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में भावुक बयान
जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूर्यकुमार ने कहा, “इस टूर्नामेंट से मिली सभी मैच फीस मैं भारतीय सेना को समर्पित करना चाहता हूं।” उन्होंने टीम के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि खिलाड़ियों ने लगातार दो दिन कठिन मुकाबले खेले और दमदार प्रदर्शन कर खिताब अपने नाम किया।

ट्रॉफी न मिलने पर जताई नाराजगी
हालांकि, फाइनल के बाद पदक और ट्रॉफी न मिलने से भारतीय टीम और दर्शकों में निराशा दिखी। प्रजेंटरों ने मंच से घोषणा की कि भारत अपने मेडल और ट्रॉफी प्राप्त नहीं करेगा। इस पर कप्तान सूर्यकुमार ने नाराजगी जताते हुए कहा कि उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में कभी किसी चैंपियन टीम को ट्रॉफी से वंचित होते नहीं देखा।

उन्होंने कहा, “हमने कड़ी मेहनत की थी और जीत के हकदार थे। अगर आप मुझसे ट्रॉफियों के बारे में पूछेंगे, तो मेरे लिए असली ट्रॉफी मेरे साथी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ हैं। यही वो यादें हैं, जिन्हें मैं हमेशा अपने साथ रखूंगा।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here