टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड को मिला नए संसद भवन निर्माण का कॉन्ट्रेक्ट: अधिकारी

नई दिल्ली: टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड ने 861.90 करोड़ रुपये की लागत से नए संसद भवन के निर्माण का अनुबंध (कॉन्ट्रैक्ट) हासिल कर लिया है. एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि एलएंडटी लिमिटेड ने 865 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी.

सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना के तहत नई इमारत संसद की मौजूदा इमारत के नजदीक बनाई जाएगी और इसके 21 महीनों में पूरा होने की उम्मीद है. केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) के मुताबिक नई इमारत संसद भवन संपदा की प्लॉट संख्या 118 पर बनेगी. सीपीडब्ल्यूडी ने कहा कि परियोजना के अमल में आने के पूरी अवधि के दौरान मौजूदा संसद भवन में कामकाज जारी रहेगा.

संसद का प्रस्तावित नये भवन का कुल एरिया लगभग 65,000 वर्गमीटर है, जिसमें लगभग 16,921 वर्गमीटर का बेसमेंट एरिया शामिल है। यह दो मंजिला होगा। नया संसद भवन 2022 में जब भारत स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ मनाएगा, तब तैयार हो जाएगा।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार संसद के मानसून सत्र के बाद इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here