हंदवाड़ा में सड़क हादसे में शिक्षक की मौत, 49 घायल; एलजी ने जताया शोक

जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा स्थित बहनीपोरा क्षेत्र में मंगलवार को एक गंभीर सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें एक सरकारी शिक्षक इरशाद अहमद लोन की जान चली गई, जबकि 49 लोग घायल हो गए। यह हादसा पूरे क्षेत्र के लिए बेहद दुखदायी रहा और शोक की लहर दौड़ गई।

इस घटना पर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने गहरा दुःख जताया। उन्होंने कहा, “हंदवाड़ा में हुए इस भीषण हादसे से बेहद आहत हूं। मैं दिवंगत शिक्षक इरशाद अहमद लोन के परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”

उपराज्यपाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जाए और प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता दी जाए। पुलिस एवं प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य में तेजी लाई है। साथ ही दुर्घटना के कारणों की जांच भी शुरू कर दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here