इरकिचेडु गांव में कुछ लोगों ने संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा की स्थापना की है। वहीं एक दूसरा गुट इसका विरोध कर रहा है। शुक्रवार को डॉ अंबेडकर की प्रतिमा लगाने का विरोध कर रहे गुट ने प्रतिमा आग के हवाले कर दिया गया, जिसके चलते दोनों गुटों में झड़प भी हुई।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस की मौजूदगी में डॉ अंबेडकर की मूर्ति को आग लगाई गई। मौके पर मौजूद एक पुलिस निरीक्षक भी आग की चपेट में आने से बाल-बाल बचे। शांति सुनिश्चित करने और किसी भी तरह की झड़प को रोकने के लिए गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रतिमा लगाने का विरोध कर रहे लोगं का कहना है कि ग्राम पंचायत मूर्ति को एक मंदिर के सामने स्थापित कर रही है, जिसका हम विरोध कर रहे हैं।
तेलंगाना के जोगुलम्बा गडवाल जिले में डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को स्थापित करने को लेकर दो गुटों में हिंसा हुई है। जिसके बाद डॉ अंबेडकर की प्रतिमा को भी आग लगा दी गई। जोगुलम्बा गडवाल जिले के इरकिचेडु गांव में शुक्रवार को ये घटना हुई है। जिसके बाद गांव में तनाव बना हुआ है।