हरदोई में युवराज हत्याकांड से तनाव, हिरासत में लिए गए करणी सेना के अध्यक्ष

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के पाली इलाके में हुए युवराज हत्याकांड को लेकर मंगलवार दोपहर के समय बड़ा बवाल हो गया. प्रदर्शन में शामिल होने आए करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बसपा नेता राजवर्धन को हिरासत में लिए जाने के बाद लोग आक्रोशित हो गए और पुलिस पर पथराव कर दिया. हालात इतने तनावपूर्ण हो गए कि पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े. यही नहीं प्रदर्शनकारियों को काबू में करने के लिए पुलिस को हल्का बल तक प्रयोग करना पड़ा. फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. इलाके में धारा 144 लगा दी गई है. एसपी शिवचंद्र गोस्वामी पुलिस फोर्स के साथ फ्लैग मार्च कर रहे हैं.

पाली थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर निवासी युवराज की हत्या के मामले में क्षेत्र में माहौल अभी भी गर्म बना हुआ है. पुलिस इससे पहले आरोपियों पर कठोर कार्रवाई कर चुकी है. इसके बावजूद और कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप सिंह ‘वीरू’ मंगलवार मल्लावा बॉर्डर पहुंचे. यहीं पर पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. इस दौरान पाली में प्रदर्शन कर रहे बसपा नेता राजवर्धन ‘राजू’ को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया. वहीं अन्य प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने जब खदेड़ने की कोशिश की तो उन लोगों ने पुलिस पर ही पथराव कर दिया. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए आंसू गैस के गोले दागे.

फिलहाल पाली थाना क्षेत्र में उपद्रव और तनाव को देखते हुए बड़ी संख्या में कई थानों की पुलिस और एक बटालियन PAC तैनात कर दी गई है. गिरफ्तार किए गए लोगों पर कई धाराओं में मामला पंजीकृत करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. पुलिस पर पथराव करने वाले लोगों की भी पहचान कर उन पर कार्रवाई की जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here