छत्रगलां टॉप में आतंकी हमला, सेना के पांच जवान, एक एसपीओ घायल, ऑपरेशन जारी

जम्मू संभाग के जिला के छत्रगलां टॉप में मंगलवार की देर रात आतंकियों ने सेना तथा पुलिस के संयुक्त नाके को निशाना बनाया। आतंकियों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई से मुठभेड़ शुरू हो गई। इस हमले में सेना के पांच जवान और एक एसपीओ (स्पेशल पुलिस ऑफिसर) घायल हो गया। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। छत्रगलां टॉप का यह इलाका जिला कठुआ और जिला डोडा की तहसील भद्रवाह की सीमा पर स्थित है।

डोडा में आतंकी हमले को लेकर एडीजीपी जम्मू आनंद जैन ने बताया कि आतंकियों को घेर रखा गया है। पूरे इलाके की घेराबंदी है। ऑपरेशन चल रहा है।

गोलीबारी में घायलों को उप जिला अस्पताल भद्रवाह लाया गया। छत्तरगला इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही है।

जम्मू संभाग में तीन दिन में तीसरा आतंकी हमला

रविवार को जम्मू संभाग के रियासी जिले में आतंकियों ने शिवखोड़ी धाम से लौट रही बस पर हमला कर दिया था, जिसमें नौ लोगों की मौत हुई थी और 41 लोग घायल हो गए थे। इसके बाद मंगलवार को कठुआ की तहसील हीरागर के सैडा सोहल गांव में आतंकी वारदात हुई। इस हमले में एक नागरिक घायल हो गया। वहीं, देर रात तक जारी आतंकियों के खिलाफ जारी ऑपरेश में यहां एक सीआरपीएफ का जवान घायल हो गया, इलाज के दौरान जवान ने दम तोड़ दिया। इधर, डोडा में छत्रगलां टॉप में आतंकियों ने नाका पार्टी पर हमला किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here