रूस के दागेस्तान क्षेत्र के दो शहरों में बड़ा आतंकी हमला हुआ है. स्थानीय पुलिस ने रविवार को एक बयान में कहा कि दक्षिणी रूसी क्षेत्र दागेस्तान और माखचकाला में दो चर्च और एक प्रार्थना घर पर हमला हुआ. ऐसा माना जा रहा है कि 40 से ज्यादा लोगों को आतंकियों ने बंधक बना लिया है, मुठभेड़ जारी है. दो आतंकियों को मार गिराया गया है. इन हमलों में अब तक 9 लोगों की मौत हुई है, जबकि 14 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अधिकारी अभी भी हताहतों के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने की कोशिश कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है.
रूसी नेशनल गार्ड ने मोर्चा सम्भाला
फिलहाल रूसी नेशनल गार्ड ने मोर्चा सम्भाल लिया है. वहीं आतंकी के एक घर में छिपे होने की खबर सामने आ रही है. चेचन्या प्रमुख रमजान कादिरोव ने कहा कि आतंकियों को ऑन दी स्पॉट सफाया किया जाए, इनका कोई धर्म या राष्ट्रीयता नहीं होती है.
प्रार्थना घर में लगी आग
बता दें कि प्रार्थना घर और चर्च दोनों ही दागेस्तान के डर्बेंट शहर में स्थित हैं. यह मुख्य रूप से मुस्लिम बहुल उत्तरी काकेशस का इलाका है, जहां प्राचीन यहूदी समुदाय के लोग काफी संख्या में रहते हैं. आतंकियों ने दागेस्तान की राजधानी माखचकाला में पुलिस चौकी पर भी हमला बोला. स्थानीय लोगों ने बताया कि हमले के बाद प्रार्थना घर में आग लग गई.
दो आतंकियों को मार गिराया
रूसी समाचार एजेंसियों के मुताबिक सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को गोली मार दी है. हालांकि हमलावरों को पहले एक कार में भागते हुए देखा गया था. दागेस्तान के प्रमुख सर्गेई मेलिकोव ने कहा कि रविवार रात डर्बेंट और माखचकाला में अज्ञात हमलावरों ने स्थिति को अस्थिर करने का प्रयास किया है.