किसान संगठन ने PM मोदी और तोमर को लिखा पत्र, बोले- विरोध प्रदर्शन किसी भी राजनीतिक दल से संबद्ध नहीं

गाजीपुर बॉर्डर प्रदर्शन करते किसान

नए कृषि कानूनों के विरोध चल रहे प्रदर्शन का आज 25वां दिन है. फिलहाल कोई हल निकलता नहीं दिख रहा है. दूसरी तरफ आज किसान इस आंदोलन के दौरान किसी ना किसी वजह से जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि देंगे.

टीकरी बॉर्डर पर आए पोर्टेबल टॉयलेट और गीजर

टीकरी बॉर्डर पर दो यूएस के सिख एनजीओ ने टॉयलेट, गीजर और टेंट भेजे. सिख पंचायत फ्रीमोंट कैलिफॉर्निया के होशियारपुर कॉर्डिनेटर एसपी सिंह खालसा ने कहा कि यहां परेशानी को देखते हुए 200 पोर्टेबल टॉयलेट और गीजर डोनेट किए गए हैं.

https://twitter.com/ANI/status/1340549230373433344?s=20

गाजीपुर बॉर्डर पर किसान नेता-पुलिस अधिकारियों के बीच बात

किसान नेता सरदार वीएम सिंह ने SP सिटी ज्ञानेंद्र सिंह, ADM सिटी शैलेंद्र सिंह से शिकायत की है कि किसानों की ट्रॉली रास्ते मे रोकी जा रही है. वीएम सिंह ने अधिकारियों से कहा कि अगर किसानों को रास्ते में रोका गया तो हम सड़क की दूसरी साइड भी बंद कर देंगे. प्रशासन ने भरोसा दिलाया कि किसानों की समस्याओं को लिख लिया है, जल्द ज़्यादातर समस्याओं का हल निकल जाएगा.

सिंघु बॉर्डर की ताजा तस्वीरें

दिल्ली-हरियाणा के सिंघु बॉर्डर की ताजा तस्वीरें देखिए. वहां किसान फिलहाल चाय-नाश्ता कर रहे हैं. आज प्रदर्शन में जान गंवाने वाले किसानों को श्रद्धांजलि दी जानी है.

https://twitter.com/ANI/status/1340541857227366400?s=20

गाजीपुर बॉर्डर पर बैठक जारी

किसानों की ट्रैक्टर ट्रॉलियों को रोकने के विवाद पर गाजीपुर बॉर्डर पर किसान नेता सरदार वीएम सिंह और गाजियाबाद के ADM और SSP के बीच नेशनल हाई-वे 24 पर बैठक चल रही है, किसानों ने प्रशासन को 24 घंटे का समय दिया.

NCP नेता नवाब मलिक का सरकार पर हमला

NCP नेता नवाब मलिक बोले कि किसान आंदोलन को आज 25 दिन हो गए हैं, किसी भी प्रकार से सरकार कोई रास्ता नहीं निकाल रही है. जिनके लिए कानून बनाए गए हैं अगर वो ही मानने को तैयार नहीं हैं तो सरकार कानून वापस ले. ईगो बनाकर कानून लोगों पर थोपे रहना और आंदोलन बढ़ाने का रवैया लोकतंत्र में ठीक नहीं है.

PM मोदी ने गुरु तेग बहादुर को अर्पित की श्रद्धांजलि, गुरुद्वारा रकाबगंज में मत्था टेका

दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय राजधानी स्थित गुरुद्वारा रकाबगंज में रविवार को अचानक पहुंचे और सर्वोच्च बलिदान देने वाले गुरु तेग बहादुर को श्रद्धांजलि अर्पित की। सिखों के नौवें गुरु की शनिवार को पुण्यतिथि थी। आधिकारिक सूत्रों ने बताया आगे पढ़े

गाजीपुर बॉर्डर पर जारी है प्रदर्शन

कृषि कानूनों के खिलाफ किसान प्रदर्शनकारी दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर डटे हुए हैं, प्रदर्शनकारी किसान कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। एक प्रदर्शनकारी ने बताया, “कानून खत्म कर दिए जाएं और हम दो घंटे में चले जाएंगे।”

सिंघु बॉर्डर – मदद को पहुंचीं नर्सें

पंजाब के अलग-अलग हॉस्पिटल का स्टाफ सिंघु बॉर्डर पहुंचा है. वे वहां समर्थन देने और बीमार लोगों की देखभाल को पहुंचे हैं.

https://twitter.com/ANI/status/1340487720766820353?s=20

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here