भारतीय रेलवे देश की पहली वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस को पटरी पर उतारने की तैयारी में है। इस अत्याधुनिक ट्रेन को राजधानी एक्सप्रेस से अधिक आरामदायक और तेज माना जा रहा है। प्रयागराज होकर गुजरने वाली यह ट्रेन दिवाली से पहले नियमित सेवा शुरू कर सकती है।
यात्रियों को मिलेगा कम समय में सफर का विकल्प
नई स्लीपर वंदे भारत के संचालन से पटना से दिल्ली या प्रयागराज से दिल्ली–पटना जाने वाले यात्रियों का समय बचेगा। ट्रेन पटना से नई दिल्ली के बीच चलेगी और रास्ते में पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज और कानपुर सेंट्रल पर ठहरेगी।
किराया और सुविधाएँ
जानकारी के अनुसार, राजधानी एक्सप्रेस की तुलना में इसका किराया लगभग 10 से 15 प्रतिशत ज्यादा हो सकता है। हालांकि, यह ट्रेन राजधानी की तुलना में दिल्ली कुछ कम समय में पहुँचेगी। अधिकतम 180 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से दौड़ने के लिए डिज़ाइन की गई इस ट्रेन का ट्रायल रन पूरा कर लिया गया है और ट्रेन सेट दिल्ली के शकरपुर शेड में पहुँच चुका है।
यात्रियों की सुविधा के लिए इसमें सीसीटीवी कैमरे, एलईडी स्क्रीन, ऑटोमैटिक दरवाजे, फायर सेफ्टी सिस्टम, पब्लिक अनाउंसमेंट और विजुअल डिस्प्ले जैसी आधुनिक सुविधाएँ उपलब्ध कराई गई हैं।
यात्रा का समय
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को पटना से रात 8 बजे रवाना करने और अगले दिन सुबह 7:30 बजे नई दिल्ली पहुँचाने का प्रस्ताव है। जहाँ राजधानी एक्सप्रेस यह दूरी लगभग 12 घंटे 30 मिनट में तय करती है, वहीं वंदे भारत स्लीपर लगभग 11 घंटे 40 मिनट में यात्रियों को गंतव्य तक पहुँचा सकती है।