देश के कई राज्यों में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया इन दिनों लगातार अधिकारियों के साथ समीक्षा कर रहे हैं. समीक्षा करने के साथ ही स्वास्थ्य मंत्री केंद्रीय अस्पतालों के साथ ही जगह-जगह औचक निरीक्षण भी कर रहे हैं. इसी कड़ी में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया बुधवार रात 11 बजे से 11:30 बजे दिल्ली के सीजीएचएस अस्पताल में खुद एक मरीज बनकर पहुंचे और उन्होंने अपना नाम अनिल रादडिया बताया. इस दौरान सीजीएचएस के डॉक्टरों ने उनकी बहुत अच्छी तरह से देखभाल की.
वहीं गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने इलाज करने वाले डॉक्टर को बुलाकर स्वास्थ्य मंत्रालय में सम्मानित किया. इस दौरान उन्होंने डॉक्टर को एक एक पत्र भी दिया. पत्र में उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि आपने बहुत अच्छे ढंग से मुझसे बातचीत की, मेरी समस्याओं को समझा, मेरी दिक्कतों के बारे में अपनी डायग्नोसिस दी और मेरा इलाज किया. इस दौरान मैंने पाया कि आपका ये सेवा भाव सीजीएचएस के डॉक्टर से अपेक्षित व्यवहार के अनुकूल था और इसके लिए मैं आपकी सराहना करता हूं.
सभी लोग मिलकर प्रधानमंत्री मोदी के स्वस्थ भारत का सपना पूरा करें- मनसुख मंडाविया
आपकी विनम्रता, कर्तव्यनिष्ठा, विशेषज्ञता और अपने कर्म के प्रति समर्पण सीजीएचएस के तहत देश भर में काम कर रहे डॉक्टरों और अन्य डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों को प्रेरणा देने वाली है. अगर देश के सभी सीजीएचएस डॉक्टर, अन्य डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी अपने यहां आने वाले मरीजों का इलाज इसी संवेदना के साथ करें तो हम सब मिलकर प्रधानमंत्री मोदी के स्वस्थ भारत का सपना पूरा कर पाएंगे.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हाल के दिनों में केंद्रीय अस्पतालों समेत कई जगहों पर औचक निरीक्षण कर रहे हैं और उसी के तहत वो बुधवार रात सीजीएचएस अस्पताल पहुंचे थे.