भारतीय शेयर बाजार लगातार छठे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ। शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नई टैरिफ नीति की घोषणा के बाद निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई। ट्रंप ने कहा कि दवाइयों पर 100%, किचन कैबिनेट और बाथरूम वैनिटी पर 50%, फर्नीचर पर 30% और भारी ट्रकों पर 25% आयात शुल्क लगाया जाएगा। ये नए टैरिफ 1 अक्टूबर, 2025 से लागू होंगे।
इस घोषणा के बाद बीएसई सेंसेक्स 733.22 अंक या 0.90% की गिरावट के साथ 80,426.46 पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई निफ्टी 50 236.15 अंक या 0.95% गिरकर 24,654.70 पर आया। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे मजबूत होकर 88.72 (अनंतिम) पर बंद हुआ।
निवेशकों की धारणा पर अमेरिकी टैरिफ का असर
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के अनुसंधान प्रमुख ने बताया कि भारतीय बाजार में एशियाई बाजारों की तरह ही भारी गिरावट देखी गई। दवा कंपनियों पर नए टैरिफ के प्रभाव से इन कंपनियों के शेयरों में बड़ी गिरावट आई।
इसी बीच, एक्सेंचर की कमजोर दिशानिर्देश और नौकरियों में कटौती ने आईटी खर्च में कमी को उजागर किया। एआई आधारित विकास की उम्मीदें भी पूरी नहीं हो सकीं, जिससे तकनीकी शेयरों में व्यापक बिकवाली हुई। वैश्विक अनिश्चितता के बीच निवेशक सतर्क बने हुए हैं और निकट भविष्य में घरेलू निवेश और खपत पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।