लोकसभा में पीएम मोदी का संबोधन,जानिए संसद में भाषण की 10 बड़ी बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के बजट सत्र के दौरान राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए सरकार की उपलब्धियों का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार में कोई घोटाले नहीं हुए और लाखों करोड़ रुपये की बचत हुई, जिसे देश के विकास में लगाया गया. पीएम मोदी ने विपक्ष पर तीखे प्रहार करते हुए कहा कि एक पूर्व पीएम ने कभी मिस्टर क्लीन के रूप में छवि बनाने की कोशिश की थी, लेकिन उनके कार्यकाल में कई घोटाले हुए.

प्रधानमंत्री ने ओबीसी समाज को संवैधानिक दर्जा देने और जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने जैसे ऐतिहासिक फैसलों का भी जिक्र किया. साथ ही, विदेश नीति पर उन्होंने कहा कि JFKS FORGOTTEN CRISIS किताब को पढ़ने का सुझाव दिया, ताकि लोग समझ सकें कि भारत की विदेश नीति में क्या चुनौतियां थीं. ऐसे में इस खबर में जानेंगे कि पीएम मोदी के 96 मिनट के भाषण में कौन सी 10 बड़ी बाते थीं.

सरकार में कोई घोटाला नहीं होने दिया… पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार में कोई घोटाले नहीं हुए और लाखों करोड़ रुपये की बचत हुई, जो जनता के कल्याण के लिए इस्तेमाल किए गए.

शीशमहल बनाने के लिए नहीं, देश बनाने के लिए बचत... पीएम ने भाषण में कहा कि सरकार ने जो पैसे बचाए, उनका उपयोग किसी ‘शीशमहल’ बनाने के लिए नहीं, बल्कि देश के विकास के लिए किया गया.

मिस्टर क्लीन पर पीएम का कटाक्ष… पीएम मोदी ने कहा कि पहले अखबारों में बड़े घोटालों की खबरें आती थीं, लेकिन अब घोटाले न होने से पैसे बचे हैं, जो विकास में लगाए गए हैं.

फर्जी लाभार्थियों को हटाना… पीएम मोदी ने बताया कि 10 करोड़ फर्जी लाभार्थियों को हटाने से तीन लाख करोड़ रुपये गलत हाथों में जाने से बचाए गए.

सरकारी खरीद में पारदर्शिता… पीएम ने कहा कि जेम पोर्टल के जरिए सरकारी खरीद में पारदर्शिता लाई गई, जिससे एक लाख 15 हजार करोड़ रुपये की बचत हुई है.

तुष्टिकरण की राजनीति का विरोध… पीएम मोदी ने कहा कि देश के विकास के लिए तुष्टिकरण से मुक्ति जरूरी है और उनकी सरकार संतुष्टिकरण की राजनीति करती है, जिसमें हर वर्ग को उनका हक मिलता है.

ओबीसी कमीशन को संवैधानिक दर्जा… पीएम ने ओबीसी समुदाय के हक में फैसला लेते हुए ओबीसी कमीशन को संवैधानिक दर्जा देने की बात कही.

विदेश नीति पर JFK का जिक्र… पीएम ने विदेश नीति की सही समझ के लिए JFKS FORGOTTEN CRISIS किताब को पढ़ने की सलाह दी, जिसमें भारत और अमेरिका के बीच विदेश नीति के मुद्दे पर चर्चा की गई है.

आर्टिकल 370 का हटना… जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाकर उसे संविधान के तहत अधिकार दिए गए, जिससे वहां के लोग अब समान अधिकार प्राप्त कर रहे हैं.

आपदा में किसान को अकेला नहीं छोड़ा… पीएम मोदी ने किसानों को आपदा के समय मदद देने का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने आपदा के दौरान किसान को अकेला नहीं छोड़ा. पीएम मोदी ने बाबा साहेब अंबेडकर के विजन को आगे बढ़ाते हुए दशकों से लंबित सिंचाई परियोजनाओं को पूरा किया, जिससे किसानों को पानी की आपूर्ति सुनिश्चित हुई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here