जिसे आपने अनपढ़ कहा, वो आपसे ज्यादा पढ़ा लिखा निकला: बलिया में सपा-कांग्रेस पर बरसे नड्डा

उत्तर प्रदेश के बलिया लोकसभा क्षेत्र में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि पीएम मोदी ने ऑप्टिकल फाइबर फैलाया और 2 लाख पंचायतों में कॉमन सर्विस सेंटर खोले। उन्होंने कहा कि कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव के लोग भारत को अनपढ़ों का देश कहते थे। उन्होंने पूछा कि डिजिटलाइजेशन के बाद क्या होगा, यहां वाई-फाई का क्या उपयोग होगा… मोदी जी ने भारत की क्षमताओं को पहचाना और यहां तक ​​कि एक सब्जी विक्रेता भी यूपीआई के माध्यम से डिजिटल लेनदेन करता है। 

सपा -कांग्रेस पर तंज कसते हुए नड्डा ने कहा कि ‘ये बदला हुआ भारत है। जिसे तुमने अनपढ़ कहा, वो तुमसे ज्यादा पढ़ा लिखा निकला। उन्होंने कहा कि मैं 1993 में विधायक था। बीडीओ मुझे इंदिरा आवास योजना के तहत एक पंचायत के लिए आवंटित दो घरों के बारे में बताने आते थे… मैं पूछता था कि दो मकान लेकर क्या करूंगा, दो मकान लोगों में बांट नहीं सकता… आज पीएम आवास योजना में 4 करोड़ मकान बन चुके हैं। आज हर पंचायत में 50 से ज्यादा घर बन रहे हैं। 

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आने वाले समय में आपके घर का बिजली का बिल जीरो हो जाएगा। पीएम सूर्य घर योजना के तहत हर घर की छत पर सौर ऊर्जा लगाई जाएगी। जिससे हर घर को मुफ्त बिजली मिलेगी और जो बिजली बचेगी उसे सरकार खरीदेगी। मोदी के कार्यों की सराहना करते हुए नड्डा ने आंकड़ों के हवाले से कहा, ‘‘कोरोना की मार, यूक्रेन के युद्ध की चपेट के बावजूद भारत 11 वें नंबर से छलांग लगाकर मोदी जी के नेतृत्व में दुनिया में पांचवें नंबर की अर्थव्यवस्था बन गया। उन्होंने कहा कि मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे तो भारत दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। विपक्षी दलों के समूह इंडिया गठबंधन पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि घमंडिया गठबंधन दलित विरोधी, आदिवासी विरोधी, पिछड़ा और अति पिछड़ा विरोधी है क्योंकि आदिवासी, दलित, पिछड़ों के आरक्षण पर डाका डालकर मुस्लिम तुष्टीकरण करना चाहते हैं। 

भाजपा प्रमुख ने यह भी आरोप लगाया कि घमंडिया गठबंधन राम विरोधी, सनातन विरोधी है और ये राष्‍ट्र विरोधी है। कोरोना संकट की याद दिलाते हुए नड्डा ने कहा कि दुनिया का कोई नेता कोरोना से लड़ने से सक्षम नहीं था, अमेरिका, यूरोप, जापान फैसला नहीं कर पाया लेकिन मोदी जी ने लॉकडाउन कर दो माह में देश को सक्षम बनाया और कहा कि जान भी है, जहान भी है।

बार-बार भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में मतदान की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि सही जगह बटन दबता है तो विकास होता है, और गलत जगह बटन दबने पर बहू बेटियों की इज्जत खतरे में पड़ती है, व्यापारियों को पलायन करना पड़ता है। नड्डा ने कहा कि आपको अपनी अंगुली की ताकत का सही इस्तेमाल करना है। उन्होंने कहा कि जनता के उत्साह, उमंग, खुशी एवं ऊर्जा को देखकर आश्वस्त हो गया हूं कि आपने विजय दुबे को लोकसभा में फिर भेजने का मन बना लिया है! सवाल दुबे का नहीं मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने का है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here