बजट सत्र का दूसरा चरण 14 मार्च से शुरू होगा

Budget Session: बजट सत्र का दूसरा चरण 14 मार्च से शुरू होगा. संसद के दोनों सदनों  की कार्यवाही सुबह 11 बजे से शुरू होगी. बता दें कि बीते 31 जनवरी को शुरू हुआ बजट सत्र का पहला चरण 11 फरवरी को पूरा हुआ था. पहले की तरह दोनों सदन कक्षों और दीर्घाओं का उपयोग करेंगे. सूत्रों के मुताबिक, राज्यसभा और लोकसभा के अध्यक्षों ने मंगलवार को सत्र के दूसरे भाग के लिए बैठने की व्यवस्था पर चर्चा की. इस दौरान दोनों सदनों के महासचिवों ने देश में कोरोना की तीसरी लहर में पर्याप्त कमी और टीकाकरण के व्यापक कवरेज के संदर्भ में भी इस मुद्दे पर चर्चा की.

बता दें कि राज्य सभा का 251वां सत्र कोरोना के प्रकोप के चलते 8 बैठकों में कटौती करने वाला पहला सत्र था. राज्यसभा का 252वां सत्र और संसद का 2020 का मानसून सत्र कोरोना प्रोटोकॉल के तहत आयोजित होने वाला पहला सत्र था, जिसमें दोनों सदनों और दो पालियों में सदस्य बैठे थे.

ऐसा रहा था बजट सत्र का पहला चरण

गौरतलब है कि बजट सत्र के पहले चरण में सदन में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के लिए आवंटित 12 घंटे के समय के स्थान पर 15 घंटे 13 मिनट चर्चा हुई, जिसमें 60 सदस्यों ने भाग लिया था. 60 अन्य सदस्यों ने अपने लिखित भाषण सभा पटल पर रखे. इसी प्रकार, आम बजट पर सामान्य चर्चा के लिए आवंटित 12 घंटे के स्थान पर कुल 15 घंटे 33 मिनट चर्चा हुई थी, जिसमें 81 सदस्यों ने भाग लिया और 63 अन्य सदस्यों ने अपने लिखित भाषण सभा पटल पर रखे थे. कोरोना संक्रमण की चुनौतियों के बावजूद सांसदों ने सदन में देर रात तक कार्य करते हुए अपने संवैधानिक दायित्वों को प्रतिबद्धता के साथ निभाया, जिससे हम 121 प्रतिशत की उच्च कार्य उत्पादकता प्राप्त कर सके.

दूसरा चरण 14 मार्च से 8 अप्रैल के बीच होगा

कोरोना महामारी के इस साल बजट सत्र चलते दो चरणों में आयोजित किया गया. दूसरा चरण 14 मार्च से 8 अप्रैल के बीच होगा. 12 और 13 मार्च को छुट्टी रहेगी. इस दौरान स्थायी समितियां मंत्रालयों/विभागों की अनुदान मांगों की जांच करेंगी और उस पर रिपोर्ट तैयार करेंगी. बता दें कि दूसरे भाग में 19 बैठकें होंगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here