हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को घरेलू शेयर बाजार झूमकर खुला। कारोबार के शुरू होते ही सेंसेक्स ने 80 हजार के स्तर की ओर दौड़ लगा दी, जबकि निफ्टी ने 24 हजार के स्तर को पार कर लिया। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 599.66 अंक उछलकर 79,152.86 अंक पर पहुंचा, जबकि निफ्टी 152.55 अंक चढ़कर 24,004.20 अंक पर पहुंच गया।
सेंसेक्स के 30 शेयरों का हाल

एनएसई के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर

