एशिया कप टी20 के लिए टीम का ऐलान आज, चयन में हो सकते हैं कड़े फैसले

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एशिया कप टी20 का चयन मंगलवार को होगा। अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति इस बार कुछ बड़े और कठिन फैसले लेने के मूड में है। टेस्ट कप्तान शुभमन गिल की टीम में जगह को लेकर चर्चा तेज है, वहीं रिंकू सिंह का चयन भी आसान नहीं माना जा रहा।

पांच छक्कों से सुर्खियों में आए थे रिंकू
रिंकू सिंह ने कुछ साल पहले आईपीएल में यश दयाल के एक ओवर में लगातार पांच छक्के लगाकर कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत दिलाई थी, जिसके बाद उन्हें भारतीय टीम का संभावित फिनिशर माना जाने लगा। हालांकि हाल के समय में उनके प्रदर्शन में गिरावट आई है। टी20 विश्व कप में वह मुख्य टीम में जगह नहीं बना पाए और स्टैंडबाय के रूप में रखे गए। आईपीएल 2024 में उन्होंने सिर्फ 113 गेंदें खेलीं, जबकि 2025 में यह आंकड़ा 134 गेंदों तक सीमित रहा, जिससे उनके रोल में कमी का संकेत मिलता है। खास बात यह है कि 2024 में केकेआर के रणनीतिकार मौजूदा भारतीय कोच गौतम गंभीर ही थे।

टीम में रिंकू की स्थिति कमजोर
केकेआर में रिंकू के सीमित उपयोग से संकेत मिलता है कि टीम योजनाओं में उनकी भूमिका बहुत बड़ी नहीं थी। मौजूदा समय में बल्लेबाजी क्रम में जगह को लेकर कड़ी प्रतिस्पर्धा है, जिससे रिंकू का एशिया कप में चयन अनिश्चित दिखता है। अगले साल भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए भी उनकी स्थिति पक्की नहीं मानी जा सकती।

कौन हो सकते हैं चयनित
अगर सभी खिलाड़ी फिट और उपलब्ध रहे तो अभिषेक शर्मा, विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन, तिलक वर्मा, कप्तान सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या शीर्ष पांच में जगह बनाएंगे। ऐसे में अगर शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल की वापसी होती है तो चयनकर्ताओं को एक-दो स्थानों पर समझौता करना पड़ सकता है।

एक पूर्व राष्ट्रीय चयनकर्ता ने कहा, “लोग अक्सर कहते हैं कि अमुक खिलाड़ी को टीम में शामिल करना चाहिए, लेकिन यह कोई नहीं बताता कि किसकी जगह? श्रेयस अय्यर ने 180 के स्ट्राइक रेट से 600 रन बनाए हैं, लेकिन वे शीर्ष चार में खेलते हैं। ऐसे में उनके लिए जगह कहां बनेगी? अगर मौजूदा शीर्ष पांच में बदलाव नहीं होगा तो शुभमन को नहीं लिया जा सकता, और अगर लिया, तो किसी बड़े खिलाड़ी को बाहर करना होगा।”

चयनकर्ता के अनुसार, रिंकू की जगह पर सबसे ज्यादा सवाल हैं, क्योंकि शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को फिलहाल उनकी फिनिशिंग की जरूरत कम है। साथ ही शिवम दुबे और जितेश शर्मा जैसे विकल्प मौजूद हैं, जो निचले क्रम में तेज रन बनाने की क्षमता रखते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here