दिल्ली में मौसम हुआ सुहावना, कई इलाकों में झमाझम बारिश, सड़कों पर जाम

राजधानी दिल्ली में एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है। दिल्ली के कई इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है। सुबह से ही दिल्ली-एनसीआर के आसमान में बादल छाए हुए थे। जब बादल बरसे तो तापमान में भी गिरावट आई है। वहीं बारिश के साथ ही कई जगहों पर जाम भी लग गया है। मौसम विभाग ने 4 से 6 अगस्त तक दिल्ली एनसीआर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया हुआ है।

बता दें कि दिल्ली में जुलाई महीने में मानसून की 75 फीसदी से अधिक बारिश हो चुकी है। सामान्य तौर पर जुलाई में 209.7 मिमी बारिश होती है, जबकि माह के अंत तक 384.6 मिमी बारिश हो चुकी है। अमूमन पूरे मानसून सीजन में 486.3 मिमी बारिश होती है। मौसम विभाग के अनुसार जुलाई में दिल्ली में अच्छी बारिश हुई है। मानसून सीजन में 23-24 अगस्त तक रुक-रुक के बारिश होती रहती है।

मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में बारिश को लेकर पूर्वानुमान जताया था कि अगले चार से पांच दिनों के बीच बारिश हो सकती है। इसकी वजह से दिल्ली एनसीआर के तापमान में गिरवाट आएगी।

मौसम विभाग ने गुरुवार को पूर्वानुमान जारी करते हुए येलो अलर्ट जारी कर दिया था। 4 से 6 अगस्त के बीच दिल्ली और आस पास के इलाकों में बारिश होगी। आजादपुर, पीतमपुरा, दिल्ली विश्वविद्यालय, सिविल लाइंस, पंजाबी बाग, वसंत कुंज, महरौली, छत्तरपुर के आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होगी। वहीं एनसीआर की बात करें तो  गुरुग्राम, फरीदाबाद, नोएडा और गाजियाबाद में बारिश होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here