सप्ताह की धमाकेदार शुरुआत: शेयर बाजार में जोरदार तेजी

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार में जोरदार बढ़त दर्ज की गई। स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीएसटी से जुड़ी रियायतों और आयात शुल्क संबंधी दबावों को लेकर उनके रुख का असर निवेशकों के भरोसे पर साफ दिखाई दिया। वहीं, रूस-यूक्रेन युद्ध के थमने की उम्मीदों ने भी बाजार में सकारात्मक माहौल बनाया।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 1,021.93 अंक चढ़कर 81,619.59 पर पहुंच गया। इसी तरह निफ्टी 322.2 अंक की बढ़त के साथ 24,953.50 पर खुला। विदेशी मुद्रा बाजार में भी सुधार देखा गया और शुरुआती सौदों में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 14 पैसे मजबूत होकर 87.45 पर पहुंच गया।

सेंसेक्स के 30 शेयरों का हाल

एनएसई के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here