संगीता बिजलानी के फार्महाउस में चोरी-तोड़फोड़, जांच में जुटी पुलिस

पुणे। फिल्म अभिनेत्री और पूर्व मिस इंडिया संगीता बिजलानी के मावल स्थित फार्महाउस में अज्ञात लोगों द्वारा तोड़फोड़ और चोरी की घटना सामने आई है। बताया गया है कि जब संगीता बिजलानी लंबे अंतराल के बाद फार्महाउस पहुंचीं, तो उन्हें दरवाजे और खिड़कियों की हालत देखकर अनहोनी का अंदेशा हुआ।

शिकायत में संगीता ने उल्लेख किया कि फार्महाउस का मुख्य द्वार और खिड़की की ग्रिल टूटी मिली, एक टीवी सेट गायब था, जबकि एक अन्य टूट चुका था। इसके अलावा बिस्तर, फ्रिज और अन्य घरेलू सामान बिखरे पड़े थे, और CCTV कैमरों में भी तोड़फोड़ की गई थी।

उन्होंने बताया कि वे अपने पिता की तबीयत खराब होने के कारण फार्महाउस नहीं जा पा रही थीं। हाल ही में जब वे अपनी दो हाउसहेल्प के साथ वहां पहुंचीं, तो स्थिति देखकर चौंक गईं।

मामले को लेकर लोनावला पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक दिनेश तायडे ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया है। क्षति का आकलन कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि संगीता बिजलानी ने 1980 में मिस इंडिया का खिताब जीतने के बाद मॉडलिंग और फिल्मों में कदम रखा था। वे ‘त्रिदेव’, ‘विष्णु देवा’ और ‘युगांधर’ जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here