चुनावी बॉन्ड का विरोध करने वालों को जल्द ही पछतावा होगा: पीएम मोदी

लोकसभा चुनाव के ऐलान के साथ ही चुनावी बॉन्ड को लेकर भी सियासत तेज है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने चुनाव आयोग को पूरी जानकारी उपलब्ध करा दी थी, जिसके बाद डाटा को सार्वजनिक भी कर दिया गया. चुनाव बॉन्ड के जरिए राजनीतिक पार्टियों को मिले चंदे पर कई विपक्षी पार्टियों ने सवाल भी उठाया है. अब इस मुद्दे पर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विपक्ष पर पलटवार किया है.

पीएम मोदी ने रविवार को एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि जो लोग चुनावी बॉन्ड का विरोध कर रहे हैं उन्हें जल्द ही पछतावा होगा. 2014 से पहले चुनावों के दौरान राजनीतिक दलों को दिए जाने वाले फंड का कोई पता नहीं चलता था. अब हम चुनावी बॉन्ड के जरिए पार्टियों को होने वाली फंडिंग का पता लगा सकते हैं. पीएम ने चुनावी बॉन्ड का धन्यवाद करते हुए कहा कि कुछ भी पूर्ण नहीं है, खामियों को दूर किया जा सकता है.

पीएम मोदी ने कहा कि देश की जनता ने मिशन-400 तय कर लिया है. लोगों को अब राजनीतिक स्थिरता और अपने वोट की ताकत के महत्व का एहसास हो गया है. यह उनका वोट ही है जो गरीबों को भोजन और स्वास्थ्य लाभ मुहैया करा रहा है. मेरे लिए हर काम टॉप ही होता है, मैंने हर काम को अत्यंत महत्वपूर्ण माना है, किसी काम को छोटा नहीं माना. दुनिया के छोटे से छोटे देश को भी उतना ही महत्वपूर्ण माना है, जितना बड़े देशों को. इसलिए आज विश्व में भारत की पहचान विश्वबंधु की बनी है.

पीएम मोदी ने कहा, बीजेपी-एनडीए एक मजबूत गठबंधन है जो समाज के विभिन्न वर्गों को जोड़ता है. यह लोगों की आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करता है. बीजेपी-एनडीए को मिलने वाले वोट ‘द्रमुक विरोधी’ नहीं बल्कि ‘बीजेपी समर्थक’ हैं. पिछले 10 सालों में हमने जो काम किया है, उसे लोगों ने देखा है. तमिलनाडु ने तय कर लिया है कि इस बार बीजेपी-एनडीए होगी!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here