कल भारत 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस मनाने की तैयारी कर रहा है. ऐसे में खालिस्तानी समर्थक एक संस्था द्वारा एक धमकी दी गई है. धमकी में कहा गया है कि राजधानी दिल्ली में 25 जनवरी और 26 जनवरी के दिन पावर कट की जाएगी. यह धमकी खालिस्तानी समर्थक संस्था सिख फॉर जस्टिस ने सोशल मीडिया पर दी है.
इस धमकी के बाद से ही खुफिया विभाग और दिल्ली पुलिस अलर्ट मोड में आ चुके हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि पावर ग्रिड, डिस्कॉम और पावर सब-स्टेशनों को निशाना बनाया जा सकता है. जानकारी के मुताबिक खालिस्तानी संगठनों द्वारा इस तरह की घटना को अंजाम देने के लिए युवाओं को भड़काया भी जा रहा है. बता दें कि इस खालीस्तानी संस्था पर खुफिया एजेंसियों की पैनी नजर बनी हुई है.
एक तरफ पूरा देश गणतंत्र दिवस मनाने की तैयारी कर रहा है. वहीं दूसरी तरफ किसान शांतिपूर्ण ट्रैक्टर परेड 26 जनवरी के ही दिन निकालने वाले हैं. ऐसे में 26 जनवरी अपने आप में बेहद खास बन जाता है. ऐसे में खुफियां एजेसी हर तरह की आशंकाओं को लेकर अलर्ट मोड में है. बता दें कि किसानों आंदोलनों में साजिश रचने के लिए पाकिस्तान से लगभग 308 ट्विटर हैंडल ऑपरेट किए जा रहे हैं. इन ट्विटर हैंडलों पर एजेंसियों की नजर बनी हुई है.