जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकी नेपाल बॉर्डर से बिहार में घुसे, सभी जिलों में अलर्ट

पुलिस मुख्यालय ने राज्य के सभी जिलों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है। यह अलर्ट पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े तीन आतंकियों के नेपाल सीमा पार कर बिहार में घुस आने की सूचना के बाद जारी किया गया। मुख्यालय ने इनके नाम, तस्वीरें और पासपोर्ट संबंधी विवरण भी जिलों के साथ साझा किए हैं।

जानकारी के अनुसार, आतंकियों में रावलपिंडी निवासी हसनैन अली अवान, उमरकोट का आदिल हुसैन और बहावलपुर का मोहम्मद उस्मान शामिल हैं। बताया गया है कि ये तीनों अगस्त के दूसरे सप्ताह में काठमांडू पहुंचे थे और फिर तीसरे सप्ताह में नेपाल के रास्ते बिहार की सीमा में प्रवेश कर गए। आशंका है कि वे किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहे हैं।

पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को निर्देश दिया है कि खुफिया नेटवर्क को सक्रिय करते हुए संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जाए और आवश्यक कार्रवाई की जाए।

गौरतलब है कि आने वाले महीनों में बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं। इस दौरान नेताओं की रैलियों और बड़े जनसमूह के जुटान की संभावना है। अभी राहुल गांधी और तेजस्वी यादव समेत विपक्ष की वोटर अधिकार यात्रा भी प्रदेश में चल रही है, जिसमें भारी भीड़ उमड़ रही है। ऐसे माहौल में आतंकियों की घुसपैठ सुरक्षा एजेंसियों और राजनीतिक दलों दोनों के लिए गंभीर चिंता का विषय बन गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here