टॉप न्यूज़देश राशन घोटाले में टीएमसी नेता गिरफ्तार, भीड़ की धक्का-मुक्की के बावजूद ईडी ने की कार्रवाई By Desk - January 6, 2024 ईडी ने पश्चिम बंगाल के चर्चित राशन घोटाले में टीएमसी नेता और बोनगांव नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष शंकर आद्या को गिरफ्तार किया है। शंकर आद्या को बंगाल के उत्तर 24 परगना से गिरफ्तार किया गया। दैनिक देहात चैनल फॉलो करें