स्वीडन ने तोड़ी 83 साल पुरानी कसम, रूस की धमकी के बावजूद यूक्रेन को सौंपेगा 5000 एंटी टैंक रॉकेट लॉन्चर
रूस की तरफ से यूक्रेन पर हमला लगातार जारी है. उधर, यूक्रेन की भी पीछे हटने को तैयार नहीं है. इस बीच एक बड़ी खबर जो सामने आ रही है वो ये है कि स्वीडन ने भी यूक्रेन के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है. स्वीडन ने 83 साल की कसम को तोड़कर यूक्रेन को 5000 एंटी टैंक रॉकेट लॉन्चर देने की घोषणा की है. निश्चित तौर पर स्वीडन की प्रधानमंत्री मेगदालेना एंडरसन (Prime Minister Magdalena Andersson) का यह ऐतिहासिक फैसला है. पीएम एंडरसन ने यूक्रेन को 5000 आर्मर शॉट 86, 5000 सेफ्टी वेस्ट्स, 5000 हेलमेट और 1,35,000 फील्ड राशन प्रदान करने की घोषणा की है. स्वीडन को सहायता के लिए कुल 40 करोड़ SEK (करीब 31 करोड़ रुपये) खर्च करने होंगे.
यह एक असाधारण फैसला-पीएम एंडरसन
रूस की धमकी की निंदा करते हुए पीएम एंडरसन ने कहा, ‘जब सुरक्षा की बात आती है, तो हमें असाधारण निर्णय लेने की आवश्यकता होती है.’ उन्होंने आगे कहा, यह एक असाधारण फैसला इसलिए है क्योंकि 1939 में फिनलैंड पर सोवियत हमले के बाद स्वीडन ने पहली बार इस तरह का समर्थन प्रदान किया है. हम यूक्रेन और यूक्रेनी लोगों के साथ एकजुटता से खड़े हैं. युद्ध की जिम्मेदारी पूरी तरह से रूसी नेतृत्व के साथ है और अंतरराष्ट्रीय कानून यूक्रेन को रूस के हमलों के खिलाफ खुद को बचाने का कानूनी अधिकार देता है. यूक्रेन के सशस्त्र बलों के लिए व्यापक समर्थन रहेगा.’

बता दें कि यूक्रेन पर हमला करके रूस चारों तरफ से घिर गया है. अमेरिका, ब्रिटेन, जापान, कनाडा समेत यूरोप के कई देशों ने रूस पर तरह तरह के प्रतिबंध लगा दिए हैं.