मूसलाधार बारिश से तबाही, बुंदेलखंड और पूर्वांचल में 13 लोगों की मौत

शनिवार को उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड सहित कई क्षेत्रों में मूसलधार बारिश ने जहां लोगों को गर्मी से राहत दी, वहीं कई जगहों पर जलभराव और बिजली गिरने की घटनाओं ने जनजीवन को प्रभावित किया। मौसम विभाग के अनुसार आगामी एक सप्ताह तक बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है, जिसमें कुछ स्थानों पर हल्की से लेकर मध्यम और तेज बारिश हो सकती है।

चित्रकूट में सर्वाधिक वर्षा, पूर्वांचल में कहर

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. मोहम्मद दानिश ने बताया कि शनिवार को चित्रकूट में 216 मिमी, कानपुर में 126 मिमी और बांदा में 115 मिमी वर्षा दर्ज की गई। कानपुर और पूर्वांचल में शुक्रवार रात से शुरू हुई भारी बारिश से कई निचले इलाकों में पानी भर गया। कई जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से चित्रकूट में तीन, बांदा में दो और कानपुर देहात, उन्नाव व हमीरपुर में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई।

कच्चे मकान ढहे, खेतों में रोपाई करते लोगों पर गिरी बिजली

बांदा के बदौसा क्षेत्र में शनिवार सुबह बिजली गिरने से एक कच्चा मकान ढह गया, जिसमें एक महिला और उसके दो बेटे दब गए। एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि अन्य का इलाज चल रहा है। वहीं, कमासिन क्षेत्र में बिजली गिरने से एक किसान की मौत हो गई और दो लोग झुलस गए। चित्रकूट के भरतकूप क्षेत्र में घर की छत और दीवार गिरने से दो लोगों की मौत हुई, जबकि मानिकपुर में नाले में बहने से एक किसान की जान चली गई।

महाकाब बारिश से गांवों का संपर्क टूटा, स्कूलों में घुसा पानी

महोबा में रातभर हुई बारिश से नाले, नहर और रपटे उफान पर आ गए, जिससे लगभग 20 गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया। जलभराव के कारण स्कूलों और घरों में पानी घुस गया, जिससे विद्यार्थियों और ग्रामीणों को भारी परेशानी उठानी पड़ी।

हमीरपुर, उन्नाव, भदोही, जौनपुर, चंदौली, आजमगढ़ में बिजली गिरने से मौतें

हमीरपुर के कुरारा क्षेत्र में धान की रोपाई कर रहे मजदूरों पर बिजली गिरने से एक की मौत हो गई और चार लोग झुलस गए। उन्नाव के बांगरमऊ तहसील के अलौलापुर गांव में भी एक युवक की जान चली गई।

पूर्वांचल के भदोही, जौनपुर, चंदौली और आजमगढ़ में शनिवार को बिजली गिरने की घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हुए। भदोही के समधा डीह गांव में खेत में काम कर रहे मजदूरों पर बिजली गिरने से चार लोग झुलस गए।

नदी में फंसा किसान, 10 घंटे बाद रेस्क्यू

बांदा के नरैनी क्षेत्र में रंज नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने से एक किसान टापू पर फंस गया। दमकल विभाग की टीम ने नाव की मदद से करीब 10 घंटे बाद उसे सुरक्षित बाहर निकाला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here