ट्रैक्टर रैली हिंसा: दीप सिद्धू की तलाश जारी, दिल्ली पुलिस ने रखा 1 लाख रुपए का इनाम

गणतंत्र दिवस पर लाल किले की प्राचीर में झंडा फहराने का आरोपी दीप सिद्धू अब भी फरार है और दिल्ली पुलिस उसकी तलाश कर रही है। दीप सिद्धू को पकड़ने के लिए अब दिल्ली पुलिस उस पर इनाम रखा है। दिल्ली पुलिस ने घोषणा की है कि दीप सिद्धू के बारे में जानकारी देने वाले को एक लाख रुपए इनाम दिया जाएगा। दीप सिद्धू के अलावा सात और लोगों पर भी इनाम रखा गया है। दिल्ली पुलिस ने हिंसा के आरोप में दीप सिद्धू सहित चार लोगों पर एक-एक लाख रुपए और अन्य चार लोगों पर 50-50 हजार का इनाम रखा है।

बता दें कि 26 जनवरी को किसान ट्राक्टर मार्च के दौरान दिल्ली में जमकर हिंसा हुई। किसानों ने लाल किले की प्राचीर पर चढ़कर निशा साहिब और किसानों का झंडा लगाया था। इस घटना के बाद दीप सिद्धू का नाम सामने आ रहा था कि उसी के भड़काने पर किसानों ने ऐसा किया। दिल्ली पुलिस ने दीप सिद्धू पर भड़काऊ भाषण देने और उपद्रव फैलाने के आरोप में एफआईएर दर्ज की है, साथ ही लुक आउट नोटिस जारी किया है।

दीप ने जारी किए वीडियो
भले ही दिल्ली पुलिस दीप सिद्धू तक नहीं पहुंच पाई है लेकिन वो लाइव होकर खुद को बेगुनाह बता रहा है। दीप सिद्धू ने वीडियो जारी कर कहा था कि वह खुद पुलिस के पास आएगा वस उसे दो-तीन दिन का वक्त चाहिए। दीप ने कहा था कि वह गद्दार नहीं है बल्कि सबूत इकट्ठे कर रहा है। सिद्धू ने कहा था कि अगर वह सामने आया तो कई किसान नेता बेनकाब होंगे। साथ ही उसने अभिनेता और गुरदासपुर से भाजपा सांसद सनी देओल पर निशाना साधते हुए कहा कि वो उन्हें अपना भाई मानता था। लेकिन सनी देओल ने उसको धोखा दिया। बता दें कि दिल्ली हिंसा में दीप सिद्धू का नाम सामने आते ही किानों ने उसे भाजपा का आदमी बताया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here