खंडवा में दर्दनाक हादसा: कुएं की सफाई के दौरान दलदल में फंसे 8 लोगों की मौत

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में गुरुवार को बड़ा हादसा हुआ. कुंडावत गांव में कुएं के दलदल में धंस कर आठ लोगों की मौत हो गई. अब तक कुएं के अंदर से छह डेडबॉडी बाहर निकाली गई हैं. खंडवा SP, कलेक्टर सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. जानकारी के मुताबिक, गणगौर माता के विसर्जन के लिए कुएं की सफाई करने ग्रामीण उतरे थे. पहले तीन लोग दलदल में धंस गए. उन्हें बचाने गए पांच अन्य भी धंस गए. फिलहाल अन्य दो डेडबॉडी को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

गुरुवार को छैगांवमाखन थाना क्षेत्र के कुंडावत गांव में ग्रामीण एक पुराने कुएं की सफाई करने उतरे थे. दरअसल, नवरात्रि में ग्रामीणों ने गांव में गणगौर माता की मूर्ति की स्थापना की थी. नवरात्रि के बाद गणगौर माता की मूर्ति का विसर्जन करना था. इसीलिए ग्रामीणों ने आज कुएं की सफाई करने की सोची. ग्रामीण कुएं के पास इकट्ठा हुए. पहले तीन लोग कुएं में उतरे, लेकिन अचानक उनकी आवाज आना बंद हो गई.

पहले तीन, फिर 5 लोग कुएं में उतरे

फिर उनको देखने के लिए पांच और ग्रामीण कुएं में गए. कुछ देर बाद इनकी भी आवाज आना बंद हो गई. यह देख ग्रामीणों ने आनन-फानन में मामले की जानकारी स्थानीय छैगांवमाखन थाना पुलिस को दी. हादसे की खबर मिलते ही छैगांवमाखान थाना पुलिस के साथ-साथ पंधाना थाना पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची. वहीं कलेक्टर ऋषव गुप्ता, SP मनोज कुमार राय, SDM बजरंग बहादूर सिंह भी मौके पर पहुंच गए.

SP मनोज कुमार राय ने दी जानकारी

पुलिस-प्रशासन की टीम ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. बताया जा रहा कि कुएं में दलदल और कचरा होने से जहरीली गैस से यह हादसा हो गया. खंडवा SP मनोज कुमार राय ने बताया कि पुलिस, फायर ब्रिगेड और SDRF की मदद से शवों को बाहर निकाला गया. अभी तक छह शव निकाले जा चुके हैं. दो की तलाश जारी है.

मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख की आर्थिक सहायता

एसपी मनोज कुमार राय ने बताया कि तीन लोग गणगौर माता के विसर्जन के लिए कुएं की साफ सफाई करने के लिए उतरे थे. संभवत: उन्हें बचाने के लिए पांच लोग कुएं में उतरे और सभी लोग डूब गए. वहीं खंडवा कलेक्टर ऋषभ गुप्ता ने हादसे पर दुख जताया. उन्होंने सभी मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए की राहत राशि देने का ऐलान किया.

हादसे में इन लोगों की गई जान

  • राकेश पिता हरी (21).
  • वासुदेव पिता आत्माराम (4).
  • अर्जुन पिता गोविंद (35).
  • गजानन पिता गोपाल (35).
  • मोहन पिता मंसाराम पटेल ( पूर्व सरपंच ) (48).
  • अजय पिता मोहन (25).
  • शरण पिता सुखराम (37).
  • अनिल पिता आत्माराम (25).

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here