ट्रंप ने फिर दोहराया भारत-पाक तनाव खत्म कराने का दावा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव को समाप्त करने का श्रेय खुद को दिया है। उन्होंने कहा कि पिछले छह महीनों में उन्होंने छह युद्ध खत्म कराए हैं, जिनमें भारत-पाक के बीच संभावित गंभीर टकराव भी शामिल है। ट्रंप के मुताबिक, उस समय दोनों देशों के बीच हालात इतने बिगड़ गए थे कि परमाणु युद्ध की आशंका थी, लेकिन उनके हस्तक्षेप से स्थिति संभली। भारत सरकार पहले भी उनके इस दावे का खंडन कर चुकी है।

ट्रंप ने दावा किया कि उस दौरान दोनों देशों ने एक-दूसरे के छह-सात विमान गिराए थे और हालात बेहद नाजुक थे। उन्होंने कहा, “हमने इसे सुलझा दिया, वरना नतीजे बहुत भयावह हो सकते थे।”

पुतिन से अलास्का में वार्ता
रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर ट्रंप ने बताया कि वे शुक्रवार को अलास्का में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात करेंगे। उन्होंने कहा कि शुरुआत में लगा था कि यह संघर्ष खत्म कराना आसान होगा, लेकिन यह सबसे चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा है।

ट्रंप के अनुसार, “पुतिन शांति चाहते हैं और अगर मैं राष्ट्रपति न होता तो वे पूरा यूक्रेन कब्जा लेते। यह युद्ध होना ही नहीं चाहिए था। लेकिन जब मैं राष्ट्रपति हूं, पुतिन मुझसे टकराव नहीं लेंगे।”

दूसरी बैठक को बताया निर्णायक
ट्रंप ने कहा कि पुतिन से उनकी पहली मुलाकात सकारात्मक होगी, लेकिन दूसरी बैठक अधिक महत्वपूर्ण होगी। इसमें पुतिन, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की, ट्रंप और कुछ यूरोपीय नेता शामिल हो सकते हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह मुलाकात शांति स्थापित करने में अहम भूमिका निभाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here