अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को यूक्रेन की नाटो सदस्यता को लेकर चल रही अटकलों को खत्म करते हुए कहा कि न तो यूक्रेन नाटो में शामिल होगा और न ही रूस के कब्जे वाला क्रीमिया वापस मिलेगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि मौजूदा स्थिति में ध्यान यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की पर है। ट्रंप के अनुसार, यदि जेलेंस्की चाहें तो रूस के साथ चल रहा युद्ध तुरंत समाप्त हो सकता है।
अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर ट्रंप ने लिखा कि कीव को नाटो की सदस्यता नहीं लेनी चाहिए और क्रीमिया, जिसे ओबामा प्रशासन के दौरान रूस ने अपने कब्जे में ले लिया था, अब लौटाया नहीं जाएगा। उन्होंने कहा, “कुछ चीजें कभी नहीं बदलतीं। यूक्रेन के पास विकल्प है—या तो युद्ध जारी रखे या इसे तुरंत खत्म कर दे।”
ट्रंप ने यह भी बताया कि वह व्हाइट हाउस में कई यूरोपीय नेताओं के साथ विशेष बैठक की तैयारियों में जुटे हैं। उनके अनुसार, इतने अधिक यूरोपीय नेता एक साथ पहले कभी नहीं आए। उन्होंने लिखा, “यह मेरे लिए सम्मान की बात होगी कि इतने बड़े नेताओं की मेजबानी करूं। फर्जी खबरें भले ही इसे नकारात्मक रूप में पेश करें, लेकिन यह वास्तव में अमेरिका के लिए गर्व की बात है।”
यह टिप्पणी ऐसे समय आई है जब राष्ट्रपति जेलेंस्की शीर्ष यूरोपीय नेताओं और नाटो महासचिव के साथ महत्वपूर्ण बैठक करने वाले हैं। इस बैठक में यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन, इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज, नाटो महासचिव मार्क रूटे और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर भी शामिल होंगे।