आंध्र प्रदेश के तिरुपति जिले स्थित तिरुमाला मंदिर में सोशल मीडिया के लिए रील और वीडियो बनाने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, जिससे मंदिर की गरिमा प्रभावित हो रही है। तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) ने इस प्रवृत्ति पर सख्ती दिखाते हुए चेतावनी जारी की है कि मंदिर की पवित्रता से खिलवाड़ करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
टीटीडी के अनुसार, हाल ही में कुछ लोग मंदिर परिसर में प्रतिबंध के बावजूद वीडियो बनाते और अनुशासनहीन व्यवहार करते हुए देखे गए। इन वीडियो को सोशल मीडिया पर सार्वजनिक किया गया, जिससे भक्तों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। टीटीडी ने स्पष्ट किया कि तिरुमाला केवल भक्ति और आराधना का स्थल है, न कि मनोरंजन या पर्यटन का केंद्र।
मंदिर प्रशासन ने कहा है कि श्रीवेंकटेश्वर स्वामी के दर्शन को आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का सम्मान किया जाना चाहिए। मंदिर की निगरानी टीम परिसर और उसके आसपास वीडियोग्राफी करने वालों पर नजर रखे हुए है और नियमों का उल्लंघन करने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
टीटीडी ने आम श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे पवित्रता बनाए रखें और किसी भी तरह की अशोभनीय गतिविधि से बचें। संस्थान ने यह भी स्पष्ट किया है कि अब इस प्रकार की हरकतों पर कोई ढील नहीं दी जाएगी और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कदम निश्चित रूप से उठाए जाएंगे।