तुर्क-पठान की जंग या पुलिस-मुस्लिम की लड़ाई; एफआईआर में सामने आई संभल हिंसा की पूरी कहानी

उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा भड़कने और 5 लोगों की मौत के बाद सपा सांसद इमरान मसूद ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने इन इन 5 मौतों के लिए पुलिस को जिम्मेदार बताया है. सांसद इमरान मसूद यहीं तक नहीं रूके, उन्होंने इस पूरी घटना को पुलिस बनाम मुस्लिम करार दिया. उन्होंने कहा कि पुलिस ने साजिश के तहत इस वारदात को अंजाम दिया है. उधर, बीजेपी ने इस पूरे घटनाक्रम को तुर्क बनाम पठान की जंग और वर्चस्व की लड़ाई करार देने की कोशिश की है.

बीजेपी नेता और आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि संभल सांसद जियाउर्र रहमान बर्क की कभी भी पठानों से नहीं पटी. वह एक ही पार्टी में रहने के बाद भी विधायक के साथ वर्चस्व की लड़ाई लड़ते हैं. इस घटना में भी सांसद और विधायक ने अपना अपना वर्चस्व साबित करने के लिए लोगों को दंगे की आग में झोंकने की कोशिश की है. सांसद और विधायक ने अपने अपने समर्थकों को भड़का कर महौल को खराब किया और संभल में दंगा कराया है. लेकिन कानून अपना काम करेगा. किसी को बख्शा नहीं जाएगा.

बीजेपी अध्यक्ष ने बताया जातीय संघर्ष

इसी प्रकार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने इसे सांसद और विधायक के बीच का जातीय संघर्ष बताया है. वहीं इस घटना को लेकर दर्ज एफआईआर की एक कॉपी सामने आई है. इसमें पुलिस ने संभल हिंसा की पूरी कहानी बताई है. इसमें बताया है कि कैसे लोगों को भड़काया गया. एफआईआर में बताया गया है कि विधायक का बेटा भीड़ के बीच में था और चिल्ला रहा था कि कोई यहां से बच के नहीं जाना चाहिए. पुलिस ने इस एफआईआर में लिखा है कि भीड़ चिल्ला रही थी कि किसी भी कीमत पर मस्जिद का सर्वे नहीं होने देंगे.

आरोपियों पर दर्ज हुए 7 मुकदमे

पुलिस की ओर से इस मामले में कुल 7 एफआईआर दर्ज किए गए हैं. इनमें एक मुकदमे में मुख्य आरोपी सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क को बनाया गया है. इसी प्रकार सपा विधायक के बेटे सुहैल इकबाल को आरोपियों में दूसरे स्थान पर रखा गया है. इनके अलावा 2750 अन्य लोग इस मुकदमे में आरोपी हैं.पुलिस ने अब तक कुल 27 आरोपियों को अरेस्ट किया है. इनमें 24 आरोपी जेल भेजे गए हैं. वहीं नाबालिग होने की वजह से तीन आरोपियों को बाल शेल्टर भेजा गया है. एफआईआर में कहा गया है कि सपा सांसद और विधायक के बेटे ने राजनीतिक लाभ लेने के लिए लोगों को भड़काया.

एफआईआर में सामने आई पूरी कहानी

पुलिस ने एफआईर में लिखा है कि रविवार की सुबह करीब पौने नौ बजे भीड़ ने पथराव किया. इस दौरान उपद्रवियों ने एक दरोगा की पिस्टल का मैगजीन लूट लिया था. पुलिस ने एफआईआर में लिखा है कि नखासा चौराहे पर भीड़ इकट्ठा होने की सूचना मिली थी. इस सूचना पर दरोगा निशांत मलिक वहां पहुंचे, लेकिन उपद्रवियों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया. एफआईआर के मुताबिक भीड़ लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर से लैस होकर आई थी. पुलिसकर्मियों पर जान से मारने की नीयत से हमला हुआ.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here