केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने रविवार को महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार पर जमकर निशाना साधा। शाह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और पुराने गठबंधन सहयोगी उद्धव ठाकरे पर भी बरसे। उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे ने सत्ता के लिए हिंदुत्व से समझौता किया। शाह ने एमवीए सरकार को पंक्चर पहियों वाला थ्री व्हीलर बताया।
शाह ने कहा, ”मुख्यमंत्री ठाकरे का स्वास्थ्य ठीक नहीं है। भगवान उन्हें अच्छा स्वास्थ्य दे, लेकिन जब उनका स्वास्थ्य ठीक था, तब भी जनता पूछती थी कि सरकार कहां है? 2019 में मैंने साफ कहा था कि मुख्यमंत्री बीजेपी का होगा, लेकिन सत्ता के लिए उन्होंने हिंदुत्व से समझौता किया।” बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष ने आगे कहा, ”महाविकास अघाड़ी सरकार उस तिपहिए ऑटो की तरह है, जिसके तीनों पहिए तीनों दिशा में जा रहे हैं और सभी पंक्चर हैं। यह चल नहीं रही, सिर्फ प्रदूषण फैला रही है।”
कांग्रेस ने किया आंबेडकर का अपमान: शाह
छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा की आधारशिला रखने के लिए पुणे नगर निगम (पीएमसी) मुख्यालय पहुंच शाह ने बीआर आंबेडकर की एक प्रतिमा का अनावरण किया। इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने संविधान के निर्माता बी आर आंबेडकर को उनके जीवनकाल में और उनकी मृत्यु के बाद भी हमेशा अपमानित किया। उन्होंने कहा, “संविधान सभी को समान अधिकार देता है। हालांकि, कांग्रेस पार्टी ने आंबेडकर जी के जीवित रहने और उनकी मृत्यु के बाद भी उन्हें अपमानित करने का एक भी मौका नहीं छोड़ा।” कांग्रेस पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए शाह ने आरोप लगाया कि पहले संविधान दिवस इस डर से नहीं मनाया जाता था कि आंबेडकर की विरासत अधिक लोगों तक पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि जब नरेंद्र मोदी जी प्रधानमंत्री बने, तो ‘संविधान दिवस’ का उत्सव शुरू हुआ।