यूक्रेन:ब्रिटेन सरकार का शरणार्थियों को लेकर बड़ा फैसला

रूसी हमलों से बचने के लिए 25 लाख से अधिक लोगों के यूक्रेन से पलायन करने का अनुमान है. संयुक्त राष्ट्र ने इसे द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से सबसे तेजी से बढ़ता हुआ शरणार्थी संकट कहा है.

ब्रिटेन सरकार ने रविवार को उन परिवारों को 350 पाउंड (456 अमेरिकी डॉलर) प्रति महीने भत्ता देने की घोषणा की, जो युद्ध क्षेत्र से आने वाले यूक्रेनी शरणार्थियों  को अपने घरों में आश्रय देते हैं. ब्रिटेन के आवास मंत्री माइकल गोव ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि हजारों शरणार्थी अतिरिक्त योजनाओं से लाभान्वित होंगे, जिसमें स्थानीय परिषदों के लिए प्रति व्यक्ति 10,000 पाउंड (13,000 अमेरिकी डॉलर) का अनुदान शामिल होगा ताकि रूस-यूक्रेन संघर्ष की वजह से यहां आने वाले लोगों की अतिरिक्त जरूरतों को पूरा किया जा सके.

आवास मंत्री ने कहा कि शरणार्थियों की करदाताओं द्वारा वित्त पोषित राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) तक भी पहुंच होगी. गोव ने स्काई न्यूज को बताया कि यहां आने वाले प्रत्येक व्यक्ति के लिए, स्थानीय अधिकारियों को प्रति व्यक्ति 10,000 पाउंड से अधिक उपलब्ध कराया जाएगा. यूक्रेन के लिए नई आवास योजना के तहत सोमवार से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया जा सकेगा.

ऑनलाइन किए जाएंगे आवेदन

योजना के तहत स्पांसर के रूप में कार्य करने वाले व्यक्ति एक नामित यूक्रेनी व्यक्ति या परिवार को उनके साथ अपने घर में किराए पर मुक्त रहने के लिए, या एक अलग संपत्ति देने में सक्षम होंगे. योजना के तहत आवेदन ऑनलाइन किए जाएंगे, स्पांसर्स की जांच की जाएगी और शरणार्थियों को सुरक्षा जांच से गुजरना होगा. गोव ने बीबीसी को बताया कि ये सबसे तेज तरीका है, जिससे हम लोगों को खतरे से बाहर निकालकर ब्रिटेन में ला सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here