शाहजहांपुर : छेड़छाड़ की सूचना पर आरोपितों को पकड़ने पहुंची पुलिसकर्मियों को दबंगों ने घर में बंद करके पीटा। किसी तरह वहां से जान बचाकर भागे तो पथराव भी किया, जिसके बाद थाने से पहुंचे अतिरिक्त फोर्स ने आरोपितों को पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद कस्बे मे आसपास के थानों का फोर्स भी बुला लिया गया।
नगर की पाइप लाइन कालोनी निवासी एक आढ़ती ने बुधवार रात घर के बाहर गली में देवी जागरण का आयोजन किया था। रात करीब नौ बजे पड़ोस में रहने शकुन चतुर्वेदी, विनोद उर्फ बिन्नू सहित कुछ अन्य लोग वहां पहुंचे। आरोप है कि शराब के नशे में आरोपितों ने वहां मौजूद एक नाबालिग से छेड़छाड़ शुरू कर दी। जिसका वहां मौजूद लोगों ने विरोध तो वे लोग अभद्रता करने लगे। इसकी सूचना थाने पर दी तो एसआइ पंकज चौधरी, गोविद दो पुलिसकर्मियों के साथ वहां पहुंचे। आरोप है कि जब टीम शकुन को पकड़ने उसके घर पहुंची तो आरोपितों ने दरवाजा बंद कर लिया। उसके बाद पुलिसकर्मियों की लाठी-डंडों से पिटाई शुरू कर दी। अचानक हुए हमले से पुलिसकर्मी घबरा गए। दरवाजा खोलकर बाहर भागे तो उन पर पथराव कर दिया। किसी तरह वे लोग थाने पहुंचे और सूचना। कार्यवाहक एसओ महिपाल सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। वहां से शकुन चतुर्वेदी, विनोद, मोनू सहित पांच लोगों को पकड़कर थाने ले आए। पुलिस टीम पर हमले की सूचना के बाद परौर व मिर्जापुर थानों का फोर्स भी वहां पहुंच गया।
घटना के बाद जागरण बंद करा दिया गया। आढ़ती के परिवार की ओर से छेड़छाड़ व हंगामे की तहरीर दी गई। एसआइ पंकज चौधरी की कमर व पैर में चोट आई। जबकि गोविद, सचिन व अमित दुबे भी जख्मी हुए। सभी का मेडिकल कराया जा रहा है। वर्जन
मामले में छेड़छाड़ के अलावा पुलिस टीम पर हमले का भी मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। पांच आरोपित हिरासत में लिए हैं। उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
संजीव कुमार वाजपेयी, एएसपी ग्रामीण