केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के भाई का कोरोना से निधन, हाल ही में बने थे गांव के प्रधान

मुजफ्फरनगर: केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के भाई (ताऊ के बेटे) जितेंद्र बालियान का मंगलवार सुबह निधन हो गया. वह कोरोना संक्रमित थे और ऋषिकेश एम्स में उनका इलाज चल रहा था. जितेंद्र बालियान पंचायत चुनाव के बाद कोरोना पॉजिटिव हुए थे. 

जितेंद्र बालियान गांव कुटबी से प्रधानी का चुनाव लड़े थे और जीत भी गए थे. उनके सगे बड़े भाई राहुल बालियान भी कोराेना पाॅजिटिव हैं और ऋषिकेश में ही उनका भी इलाज चल रहा है. उनकी तबीयत स्थिर बताई जा रही है. 

यूपी के मुजफ्फरनगर से भाजपा सांसद और केंद्र सरकार में पशुपालन, डेयरी व मत्स्य पालन राज्यमंत्री डॉक्टर संजीव बालियान खुद भी बीते 11 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव हो गए थे. वह पश्चिम बंगाल में पार्टी के लिए चुनाव प्रचार में गए थे, इसी दौरान संक्रमण की चपेट में आए.

उन्होंने खुद को 15 दिनों तक सेल्फ आइसोलेशन में रखा था और 27 अप्रैल को दूसरी बार जांच में वह कोरोना नेगेटिव आए थे. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश का पश्चिमी इलाका कोरोना संक्रमण से बुरी तरह प्रभावित है. मेरठ, बागपत, मुजफ्फरनगर, गौतमबुद्ध नगर में इस महामारी ने लोगों को प्रभावित किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here