अनलॉक 5: दिल्ली में खुलेंगे जिम और योग संस्थान, शादियों में शामिल हो सकेंगे 50 लोग

दिल्ली में कोरोना के कम होते मामलों के बाद केजरीवाल सरकार ने लोगों को और राहत दे दी है. राज्य में सोमवार से जिम और योग केंद्र खुल सकेंगे. दिल्ली सरकार ने औपचारिक आदेश जारी करते हुए इसका ऐलान किया.

सोमवार से राज्य में बैंक्वेट हॉल, मैरिज हॉल, और होटल में भी शादी की इजाज़त दे दी गई है. हालांकि शादी समारोह में कुल 50 लोगों को ही शामिल होने की इजाजत दी गई है. वहीं जिम और योग केंद्र भी 50 फीसदी लोग के साथ ही संचालित किए जाएंगे.

दिल्ली जिला प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने 28 जून सोमवार से प्रभावी होने के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए. दिल्ली में कोरोना की दूसरी लहर ने जमकर तबाही मचाई थी, लेकिन अब शहर में हालात पूरी तरह से बदल गए हैं. इस साल पहली बार ऐसा हुआ है कि 24 घंटे के दौरान शहर में कोरोना के सिर्फ 85 नए मरीज ही सामने आए हैं. ये आंकड़ा इस साल जून तक का सबसे कम है.

एक्टिव केस 1600 से कम

शनिवार को जारी बुलेटन के मुताबिक 158 मरीज ठीक भी हुए हैं और 9 मरीजों की मौत हुई है. दिल्ली में अब तक कोरोना के 14 लाख 33 हजार 675 मामले सामने आए हैं. जिसमें से वर्तमान में 1598 एक्टिव मरीज हैं और 24 हजार 961 लोगों की मौत हुई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here