देश के सबसे अधिक जनसंख्या वाले राज्य उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 23,333 नए मामले दर्ज किए गए। राज्य सरकार की ओर से जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार इस अवधि में यहां 34,636 मरीज ठीक हुए और 296 की मौत हो गई। राज्य में अब कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 15 लाख तीन हजार 490 हो गई है। इनमें से दो लाख 33 हजार 981 सक्रिय केस हैं।