समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव आज चंदौली और वाराणसी दौर पर रहेंगे. चंदौली में वे सैयदराजा थाना क्षेत्र के मनराजपुर गांव के रहने वाले पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे. यहां से पूर्व सीएम वाराणसी के लिए रवाना होंगे, जहां जेल वे जेल में बंद सपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे.
दरअसल, अखिलेश यादव सुबह 10 बजे अमौसी एयरपोर्ट से वाराणसी एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे. वाराणसी से वह सैयदराजा थाना क्षेत्र के गांव मनराजपुर के लिए रवाना होंगे. जहां वे करीब 12 बजे पहुंच जाएंगे. यहां पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे. यहां से करीब 12.30 बजे वाराणसी के लिए प्रस्थान करेंगे. जहां वे ईवीएम को लेकर प्रदर्शन करने पर जेल में बंद पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे
मालूम हो कि सैयदराजा थाना क्षेत्र के मनराजपुर में गैंगस्टर के आरोपी को पकड़ने पुलिस उसके घर पहुंची, लेकिन आरोपी मौके पर नहीं मिला, तो टीम ने उसके परिजनों के साथ बुरी तरह से मारपीट की. इसके साथ ही 19 साल की बेटी के साथ भी अभद्रता और मारपीट की, जिससे क्षुब्ध होकर आरोपी कंहैया यादव की बेटी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं छोटी बेटी के साथ भी मारपीट की गई, जिसे वह बुरी तरह से जख्मी हो गई है. इस घटना को लेकर अखिलेश यादव ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर जमकर सवाल उठाए और योगी सरकार का घेराव किया. ऐसे में अब वह पीड़ित परिवार से भी मिलने पहुंच रहे हैं.