यूपी: सरकार का फैसला नए पैटर्न से होंगी 10वीं-12वीं बोर्ड की परीक्षाएं

यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा का नया पैटर्न अगले सत्र (2023) से लागू किया जाएगा। वहीं कक्षा 12वीं की परीक्षा का नया पैटर्न 2025 से लागू होगा। यह निर्देश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा विभाग का प्रेजेंटेशन देखने के बाद दिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि कक्षा नौ और 11 में इंटरर्नशिप प्रोग्राम शुरू किए जाएं, रोजगारपरक कौशल शिक्षा और सर्टिफिकेशन, राज्य विद्यालय मानक प्राधिकरण के क्षेत्र में काम किया जाए। हर पांच साल पर विद्यालयों का मूल्यांकन और सर्टिफिकेशन हो।

योगी ने कहा कि सभी परिषदीय विद्यालयों में हर कक्षा के लिए कम से कम एक क्लासरूम हो। हर ब्लॉक में एक कस्तूरबा विद्यालय की स्थापना की जाए। उन्होंने कहा कि परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों को कैशलेस इलाज की सुविधा भी 100 दिन के भीतर मुहैया करवाई जाए। अगले 06 माह की अवधि में सभी छात्र-छात्राओं को यूनिफॉर्म, बैग, स्वेटर, जूता-मोजा की धनराशि का डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित कर दी जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here