उप्र चुनाव: कांग्रेस ने 10 लाख रुपये तक का सरकारी इलाज मुफ्त कराने का वादा किया

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों को लेकर सभी पार्टियां अपने वादों और घोषणापत्रों के साथ जनता के बीच में हैं. इस क्रम में आज कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बड़ा ऐलान किया है. प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा कि कोरोना काल में और अभी प्रदेश में फैले बुखार में सरकारी उपेक्षा के चलते उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था की जर्जर हालत सबने देखी.

उन्होंने आगे कहा कि सस्ते और अच्छे इलाज के लिए घोषणापत्र समिति की सहमति से यूपी कांग्रेस ने निर्णय लिया है कि सरकार बनने पर ‘कोई भी हो बीमारी, मुफ्त होगा 10 लाख तक इलाज सरकारी’. यानी अगर यूपी कांग्रेस सरकार बनती है तो सभी बीमारियों के लिए सरकार 10 लाख का मुफ्त इलाज मुहैया कराएगी.

वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती ने उत्तर प्रदेश सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि यूपी सरकार द्वारा कोरोना से मृतक लोगों के परिवार को आर्थिक सहायता देने का फैसला बहुत देरी से लिया गया है, जो काफी पहले ही लेकर, इनको समय से दे दिया जाना चाहिए था. लेकिन उन्हें अब यह मदद बहुत जल्दी ही मिल जानी चाहिअ. ये बीएसपी की मांग है.

पीएम मोदी का दौरा आज 

उत्तर प्रदेश में चुनाव नजदीक आते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यूपी दौरे शुरू हो गए हैं. आज पीएम मोदी सिद्धार्थनगर और वाराणसी आने वाले हैं. यहां वो कई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे और पीएम आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना की शुरुआत करेंगे.

यहां पीएम मोदी 10:30 से 11:30 बजे तक प्रदेश के 9 मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करेंगे इसी के साथ जनसभा को संबोधित करेंगे. यहां कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी गोरखपुर से वाराणसी के लिए रवाना होंगे. प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना की शुरुआत भी करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) से मिली जानकारी के मुताबिक, पीएम अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लिए 5,200 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. इसे के साथ पीएम वाराणसी से 64,180 करोड़ रुपए की देशव्यापी योजना ‘आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत’ का भी शुभारंभ करेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here