यूपी सरकार ने 3.96 लाख छात्रों को दिया छात्रवृत्ति का लाभ

उत्तर प्रदेश सरकार ने 26 सितंबर, शुक्रवार को 3 लाख 96 हजार से अधिक छात्रों को छात्रवृत्ति का लाभ दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वितरण कार्यक्रम में छात्रों से अपील की कि वे इस छात्रवृत्ति का उपयोग अपनी पढ़ाई-लिखाई और कौशल विकास के लिए करें। उन्होंने बताया कि वर्ष 2025-26 में वंचित वर्गों को अब तक ₹2,825 करोड़ की छात्रवृत्ति प्रदान की जा चुकी है।

लखनऊ में आयोजित इस कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि पिछड़े वर्ग के छात्रों के लिए कम्प्यूटर प्रशिक्षण का बजट ₹11 करोड़ से बढ़ाकर ₹35 करोड़ कर दिया गया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर भी लिखा कि सतत विकास के लक्ष्य में शिक्षा की अहम भूमिका है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वंचितों को बेहतर शिक्षा और स्कॉलरशिप के माध्यम से विकास के अवसर मिल रहे हैं।

कार्यक्रम में सीएम ने कहा, “हमें बंटना नहीं है। हमें एकजुट रहकर हर छात्र को स्कूल तक पहुँचाना है। कुछ ताकतें समाज को बांटने का प्रयास कर रही हैं, लेकिन हमारा लक्ष्य हर वंचित छात्र को शिक्षा से जोड़ना है।”

योगी आदित्यनाथ ने यह भी बताया कि पहले छात्रवृत्ति में भेदभाव और देरी होती थी, जिससे कई बच्चे लाभ से वंचित रह जाते थे। अब यह राशि सीधे छात्रों के बैंक खातों में हस्तांतरित की जा रही है। उन्होंने कहा कि वर्ष शताब्दी संकल्प वर्ष है और 2047 के लिए विकसित भारत के निर्माण की नींव अभी से रखी जा रही है।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि सरकार छात्रवृत्ति योजना को लगातार बढ़ा रही है। तकनीकी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से वेरिफिकेशन और सीधे बैंक खातों में डीबीटी ट्रांसफर हो रहा है। अल्पसंख्यक छात्रों को भी उच्चतम सुविधाएं दी जा रही हैं।

सीएम ने बाबा साहेब अम्बेडकर का हवाला देते हुए कहा, “जब तक हम अच्छी शिक्षा नहीं लेंगे, कोई सरकार कल्याण नहीं कर सकती। छात्रों को सरकारी सुविधाओं का पूरा लाभ उठाकर आगे बढ़ना होगा।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here