यूपी: दूसरे चरण में मतदान जारी, नौ बजे तक 9.45 प्रतिशत वोटिंग

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे चरण में सोमवार को प्रदेश के नौ जिलों की 55 सीटों पर मतदान जारी है। पोलिंग पार्टियों ने मतदान केन्द्रों पर मॉक पोलिंग से ईवीएम की टेस्टिंग की। इसके बाद सात बजे मतदान प्रारंभ हो गया। ठंड तथा कोहरे के बाद भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दो जिलों के साथ रुहेलखंड के सात जिलों में मतदाताओं ने अपने अधिकार का प्रयोग किया।

यूपी के संभल जिले में सुबह 09:00 बजे तक 10.76 फीसदी मतदान हुआ। 

यूपी के संभल जिले में 10.76 फीसदी मतदान 
संभल:-09.81 फीसदी
असमोली:-12.5 प्रतिशत
गुनौर:-10.31 फीसदी
चंदौसी:-7.5 प्रतिशत

नगला जतनी में ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार

मुरादाबाद जिले की कुंदरकी विधान सभा सीट में आने वाले नगला जतनी गांव के लोगों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है। कोई भी व्यक्ति एजेंट बनने को भी तैयार नहीं है। गांव निवासी बलवीर ने बताया कि गांव के रास्ते खराब हैं। जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से तमाम बार सड़कें और रास्ते बनवाने की मांग कर चुके हैं, लेकिन उनकी कहीं भी सुनवाई नहीं हुई है। जिससे दुखी होकर लोगों ने मतदान न करने का निर्णय लिया है। खराब सड़कों के कारण पोलिंग पार्टी को लेकर गए वाहन भी मतदान केंद्र तक नहीं पहुंच पाए हैं। गांव में करीब 700 वोट हैं। पीठासीन अधिकारी ने इसकी सूचना अफसरों को दे दी है।

बिजनौर में पहले दो घंटे में 9 प्रतिशत मतदान 

बिजनौर में पहले दो घंटे में 9:00 बजे तक 9 प्रतिशत मतदान हुआ। बढ़ापुर में 1 से 11 बूथों तक पर्ची नहीं बंटी। इसकी कंट्रोल रूम में शिकायत आई, भाजपा प्रत्याशी ने शिकायत की है। नगीना के गांव पखनपुर में बिना पहचान पत्र के वोट नहीं देने दिया जा रहा है।

शाहजहांपुर में जितिन प्रसाद ने डाला वोट

शाहजहांपुर में भाजपा नेता जितिन प्रसाद ने मतदान केंद्र पहुंचकर अपना मतदान दिया. उन्होंने कहा, “मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि राज्य में भाजपा की 300 से ज़्यादा सीटें आएंगी. शाहजहांपुर में इस बार भाजपा को 6 में से 6 सीटें मिलेंगी.”

बदायूं में मशीन खराब

समाजवादी पार्टी ने बदायूं जिले की गुन्नौर विधानसभा-111, बूथ संख्या 378 पर ईवीएम खराब होने की शिकायत की है. पार्टी ने मांग की कि जिला प्रशासन और चुनाव आयोग संज्ञान लेते हुए कृपया सुचारू मतदान कराना सुनिश्चित करें.

मुख्तार अब्बास नकवी ने वोट डाला

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने यूपी में दूसरे चरण के लिए हो रहे चुनाव के बीच रामपुर के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला.

अपने वोट की रक्षा कीजिएः मायावती

पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने वोटिंग को लेकर कई ट्वीट्स किए. उन्होंने कहा कि अपने जान-माल, इज्जत-आबरू की तरह अपने वोट की भी रक्षा कीजिए. सभी प्रकार की लालच व भय आदि से मुक्त होकर वोट डालने के संवैधानिक हक का इस्तेमाल कीजिए. आप सबका एक-एक वोट देश के संविधान व इसके लोकतंत्र की असली ताकत व गारण्टी है. आपके इस प्रयास में बीएसपी हमेशा आपके साथ खड़ी है.

वोट के लिए लाइन में खड़े रहे नकवी

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान चल रहा है. रामपुर में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी वोट डालने के लिए लाइन में खड़े दिखें.

सहरानपुर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान चल रहा है. सहारनपुर के DIG प्रीतिंदर सिंह ने बताया, “हमने सुरक्षा के ऐसे इंतज़ाम किए हुए हैं कि मतदाताओं को पूरी तरह से सुरक्षा का आभास रहें. राज्य की सभी सीमाओं और पोलिंग बूथ पर हमने केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की तैनाती कर रखी है.” उन्होंने आगे कहा कि सहारनपुर जिला उत्तराखंड की सीमा से भी लगता है और आज उत्तराखंड में भी विधानसभा चुनाव है इसलिए हमने उत्तराखंड के अधिकारियों के साथ भी बैठक कर सुरक्षा के इंतजाम किए हैं. सभी इलाकों में सुरक्षा अधिकारी भ्रमण कर रहे हैं.

अमरोहा में भी वोटिंग जारी

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी है. अमरोहा में भी वोटिंग हो रही है. तस्वीरें गन्ना विकास बूथ से हैं, जहां लोग लाइनों में खड़े होकर अपनी बारी का इंतज़ार कर रहे हैं.

प्रचंड बहुमत से फिर सरकार बनाएंगेः CM योगी

उत्तर प्रदेश चुनाव में भाजपा की जीत के सवाल पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाचार एजेंसी एएनआई के साथ इंटरव्यू में कहा कि प्रथम चरण के चुनाव के बाद स्थिति साफ होती जा रही है, मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि भाजपा उत्तर प्रदेश में प्रचंड बहुमत की सरकार बनाएगी और इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए.

मतदान अवश्य करेंः CM योगी

CM योगी आदित्यनाथ ने भी ट्वीट के जरिए लोगों से वोट करने की अपील करते हुए कहा कि ‘दंगा मुक्त एवं भय मुक्त नए उत्तर प्रदेश’ की विकास यात्रा को अनवरत जारी रखने हेतु मतदान अवश्य करें.

SP ने शिकायत के लिए जारी किए नंबर

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने डाला वोट

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शुरू हुआ. शाहजहांपुर में राज्य के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे. बाद में उन्होंने मतदान केंद्र पहुंचकर वोट दिया. उन्होंने कहा, “हम 300 से ज़्यादा सीटें जीतेंगे. शाहजहांपुर में 6 सीटें जीतेंगे.

आजम खान और उनके बेटे की किस्मत दांव पर

दूसरे चरण में चुनाव मैदान में उतरे प्रमुख चेहरों में उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रहे धर्म सिंह सैनी शामिल हैं, जो भाजपा छोड़कर सपा में चले गए थे. आजम खान को उनके गढ़ रामपुर सीट से मैदान में उतारा गया है जबकि धर्म सिंह सैनी नकुड़ विधानसभा क्षेत्र से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. खान के बेटे अब्दुल्ला आजम को स्वार सीट से मैदान में उतारा गया है. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 10 फरवरी को मतदान हुआ था. मतगणना 10 मार्च को होगी.

UP में शाम 6 बजे तक चलेगी वोटिंग

उत्तर प्रदेश में सोमवार को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा. दूसरे चरण में होने वाले 55 सीटों में से भाजपा ने 2017 में 38 सीटें जीती थीं जबकि सपा को 15 और कांग्रेस को दो सीटें मिली थीं. सपा और कांग्रेस ने पिछला विधानसभा चुनाव गठबंधन में लड़ा था. सपा की जीती हुई 15 सीटों में 10 सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवार विजयी हुए थे.

PM मोदी की वोटिंग की अपील

मतदान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की है. उन्होंने कहा, ‘उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे दौर के साथ ही आज उत्तराखंड और गोवा की सभी विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग है. सभी मतदाताओं से मेरी विनती है कि वे लोकतंत्र के इस पावन उत्सव के भागीदार बनें और मतदान का नया रिकॉर्ड बनाएं. याद रखें- पहले मतदान, फिर अन्य कोई काम.

वोटिंग को लेकर 60 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मी

उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण की वोटिंग को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. अधिकारियों ने कहा कि 60,000 से अधिक पुलिसकर्मी और अर्धसैनिक बलों की करीब 800 कंपनियां तैनात की गई हैं. 12538 में से 4,917 मतदान केंद्रों अधिक सुरक्षा रहेगी.

55 में से 20 सीटों पर दलितों का प्रभाव

यूपी में आज 55 सीटों में से 20 सीटों पर दलित वोटर्स का प्रभाव 20 फीसदी से ज्यादा है. इन सभी जिलों में सपा-आरएलडी (SP-RLD) की स्थिति बेहद मजबूत मानी जा रही है. बीजेपी को इन सीटों पर किसान आंदोलन की वजह से गन्ना किसानों की नाराजगी झेलनी पड़ सकती है. दूसरे चरण में आज 1.8 करोड़ पुरुष, 0.94 करोड़ महिला और 1269 थर्ड जेंडर वोटर्स वोट डालेंगे.

वोटिंग को लेकर सारी तैयारी पूरी

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में नौ जिलों की 55 सीटों के लिए सोमवार को मतदान होगा और इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. सात चरणों में उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव प्रस्तावित है. दूसरे चरण में राज्य के 9 जिलों (सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, सम्भल, रामपुर, अमरोहा, बदायूं, बरेली तथा शाहजहांपुर) की 55 विधानसभा सीटों के लिए आज मतदान होगा. निर्वाचन अधिकारियों ने कहा कि कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मतदान कराने के लिए सभी प्रबंध किए गए हैं.

9 जिलों की 55 सीटों पर वोटिंग आज

पश्चिम उत्तर प्रदेश के 9 जिलों बिजनौर, सहारनपुर, अमरोहा, संभल, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बदायूं और शाहजहांपुर में आज मतदान होगा. इन सभी जिलों के 55 सीटों में 25 से ज्यादा सीटों पर मुस्लिम वोटर्स निर्णायक भूमिका में हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here