तूफ़ान-बारिश के बीच यूपीसीएल अलर्ट, नागरिकों से पोल-तार से दूर रहने की अपील

देहरादून। लगातार हो रही तेज बारिश और खराब मौसम को देखते हुए उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) ने पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित किया है। सभी जिलों में आपदा राहत दलों की तैनाती की गई है। साथ ही आम जनता से अपील की गई है कि वे बिजली के खंभों और तारों से दूर रहें।

यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में निर्बाध विद्युत आपूर्ति बनाए रखना चुनौतीपूर्ण कार्य है। उन्होंने सभी फील्ड स्टाफ को सतर्क रहने और अपने क्षेत्रों में लगातार गश्त एवं निरीक्षण करने के निर्देश दिए। किसी भी विद्युत बाधा, पोल गिरने या तार टूटने की जानकारी तुरंत नियंत्रण कक्ष और मुख्यालय तक पहुंचाने को कहा गया है।

लाइन स्टाफ और अभियंताओं को सुरक्षा उपकरणों का अनिवार्य उपयोग करने के आदेश दिए गए हैं। बारिश, आंधी या भूस्खलन प्रभावित इलाकों में बिजली बहाल करते समय अतिरिक्त सावधानी बरतने पर जोर दिया गया है।

एमडी ने उपभोक्ताओं से भी सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि लोग टूटे या गिरे तारों और पोल से दूर रहें, गीले हाथों से बिजली के उपकरणों का इस्तेमाल न करें और स्वयं तार या पोल को हटाने की कोशिश न करें। किसी भी आपात स्थिति की सूचना टोल फ्री नंबर 1912 या नजदीकी बिजलीघर में दी जा सकती है।

यूपीसीएल ने सभी नियंत्रण कक्षों और उपकेंद्रों को अलर्ट मोड पर रखा है ताकि आपात परिस्थितियों में उपभोक्ताओं को तत्काल सहायता मिल सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here