भाजपा का नबन्ना चलो आंदोलन, बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिस में भिड़ंत, लाठीचार्ज, आगजनी

पश्चिम बंगाल में बीजेपी ने अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं की हत्‍या के विरोध में आज गुरुवार को राज्‍य समेत राजधानी कोलकाता में ‘नबन्ना चलो’ आंदोलन के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के भारी हुजूम को रोक लिया, लेकिन बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हो गई. इस पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया और बीजेपी कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के वाटर कैनन का उपयोग किया.

राज्य में बीजेपी नेताओं की कथित हत्याओं को लेकर हावड़ा में नबन्ना चलो आंदोलन के तहत विरोध प्रदर्शन कर रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले और वाटर कैनन का इस्तेमाल किया. वहीं बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पार्टी के राज्यव्यापी ‘नबना चलो’ आंदोलन के दौरान हावड़ा में अपने कार्यकर्ताओं की हत्याओं के खिलाफ सड़क पर कई टायरों में आग लगा दी है. पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर आंसू गैस के गोले और वाटर कैनन का इस्तेमाल किया है. 

बीजेपी कार्यकर्ताओं की कथित हत्याओं को लेकर कोलकाता में बीजेपी कार्यकर्ता ‘नबन्ना चलो’ आंदोलन में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. जबकि विरोध प्रदर्शन को नियंत्र‍ित करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पार्टी के राज्यव्यापी ‘नबना चलो’ आंदोलन आज बुलाया है.

पश्चिम बंगाल के प्रभारी व बीजेपी के सीनियर नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, हम लोकतांत्रिक तरीके से विरोध कर रहे हैं, लेकिन ममता जी ने हमारे शांतिपूर्ण प्रदर्शन को हिंसक विरोध में बदलने की कोशिश की है. पुलिस के साथ गुंडों ने हम पर पथराव किया.

विजयवर्गीय ने कहा, सभी कार्यकर्ता मास्क पहने हुए हैं. क्या नियम केवल हमारे लिए हैं? ममता जी हजारों लोगों के साथ प्रदर्शन करती हैं, और हमें सामाजिक भेद का पाठ पढ़ाया जा रहा है. क्या उनके लिए भी यही नियम लागू नहीं होते ?

बता दें कि उत्तरी 24 परगना में नगर निकाय के पार्षद शुक्ला की 4 अक्‍टूबर को रविवार शाम को यहां से करीब 20 किलोमीटर दूर टीटागढ़ में मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here