अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने PM मोदी से की बात, कोविड-19 की स्थिति पर हुई चर्चा

नई दिल्लीः देश में कोरोना के कहर के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से फोन पर बात की है। पीएम मोदी और बाइडेन के बीच बातचीत ऐसे समय में हुई है जब अमेरिका ने भारत में कोविशील्ड के उत्पादन के लिए तत्काल कच्चा माल उपलब्ध कराने की बात कही है। इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने भारत को घातक कोरोना वायरस संकट से निपटने में मदद देने के लिए आवश्यक चिकित्सकीय जीवनरक्षक आपूर्तियां और उपकरण समेत हर तरह का सहयोग देने का आश्वासन दिया है।

बाइडन ने एक ट्वीट में कहा था, ‘‘वैश्विक महामारी की शुरुआत में हमारे अस्पतालों पर दबाव बहुत बढ़ जाने के बाद जैसे भारत ने अमेरिका को मदद भेजी थी वैसे ही हम जरूरत के इस वक्त में भारत की मदद के लिए दृढ़ संकल्पित हैं।” 

बता दें कि रविवार को अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) जेक सुलिवान और भारत के एनएसए अजित डोभाल के बीच फोन पर बातचीत हुई थी। इसके बाद बाद अमेरिका ने वैक्सीन के लिए कच्चा माल उपलब्ध कराने का फैसला लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here