यूपी उपचुनाव : एग्जिट पोल में बीजेपी ने मारी बाजी, 5 से 6 सीटें मिलने का अनुमान

उत्तर प्रदेश की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए एग्जिट पोल (Exit Poll) जारी कर दिए गए हैं. आजतक एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार प्रदेश के उपचुनाव में बीजेपी (BJP) का दबदबा कायम रहने का अनुमान है. आजतक एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल ने सात में से बीजेपी को पांच से छह, सपा को एक से दो और बसपा को 0 से एक सीट मिलने की भविष्यवाणी की है.

इस एग्जिट पोल में बीजेपी का वोट शेयर 37 फीसदी, कांग्रेस का 8 फीसदी, सपा का 27 फीसदी और बीएसपी का 20 फीसदी रहने का अनुमान है. बता दें कि इन सीटों पर तीन नवंबर को वोटिंग हुई थी. इस दौरान 88 उम्मीदवार मैदान में थे. पांच विधायकों के निधन, एक के सांसद बनने और कुलदीप सिंह सेंगर को सजा होने के बाद सात सीटों पर उपचुनाव कराए गए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here