उत्तराखंड: खटीमा से लड़ेंगे सीएम धामी, भाजपा ने जारी की 59 उम्मीदवारों की सूची

देहरादून: उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी ने 60 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम फाइनल कर दिये गए हैं. उम्मीद की जा रही है कि केंद्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड जल्द बाकी 10 सीटों पर भी नाम तय कर लेगा. फिलहाल पहली सूची में 59 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए गए हैं. इनमें 5 सीटों पर महिला उम्मीदवारों को टिकट दिए गए हैं.

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 नजदीक आते ही राजनीतिक दल प्रत्याशियों के नामों को फाइनल टच देने में जुट गए हैं. भारतीय जनता पार्टी ने भी 59 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. आज प्रत्याशियों की पहली सूची जारी हुई है. हालांकि अब भी राज्य में 11 सीटें ऐसी हैं, जहां पर भाजपा नाम तय नहीं कर पाई है.

उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही बीजेपी की दूसरी सूची पर भी अंतिम मुहर लगा दी जाएगी. खास बात यह है कि जिन 11 सीटों पर अब तक विचार नहीं हो पाया है उनमें अधिकतर सीटें वह हैं, जहां पर भाजपा के विधायक हैं और खराब परफॉर्मेंस के कारण पार्टी इन सीटों पर पार्टी उम्मीदवार बदलना चाहती है. बहरहाल राज्य की 59 सीटों पर टिकट तय कर नाम घोषित कर दिए गए हैं.

सीएम धामी खटीमा से लड़ेंगे चुनाव: बीजेपी की पहली लिस्ट से ही तय है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी सीट खटीमा से ही चुनाव लड़ेंगे. कई जगह अपने संबोधन में सीएम धामी सार्वजनिक रूप से भी कह चुके हैं कि वो अपनी पारंपरिक सीट खटीमा को छोड़कर कहीं नहीं जा रहे हैं.

सीएम धामी खटीमा से लड़ेंगे चुनाव: बीजेपी की पहली लिस्ट से ही तय है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी सीट खटीमा से ही चुनाव लड़ेंगे. कई जगह अपने संबोधन में सीएम धामी सार्वजनिक रूप से भी कह चुके हैं कि वो अपनी पारंपरिक सीट खटीमा को छोड़कर कहीं नहीं जा रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here